---- विज्ञापन ----
News24
Realme Pad X Launch Date Price in India: टेक दुनिया में रियलमी के कई प्रोडक्ट्स हैं, जो लोगों द्वारा काफी पसंद भी किए जाते हैं। वहीं, अब कंपनी का पैड एक्स टैब नए कलर में जल्द लॉन्च होने वाला है। रियलमी द्वारा Pad X टैबलेट (Realme Pad X Tablet) की तस्वीर लॉन्च से पहले ही शेयर कर दी गई है। तस्वीर में नया ग्रीन कलर वेरिएंट देखा जा रहा है जिससे ये तो कंफर्म हो चुका है कि Realme Pad X ग्रीन कलर के साथ लॉन्च होने वाला है। कंपनी द्वारा तस्वीर के साथ ही कुछ स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डेट की भी जानकारी दी गई है आइए इसके बारे में जानते हैं।
और पढ़िए - IPL Playoffs 2022 फ्री में देखने का मौका,151 रुपये के रिचार्स से पाए कई बेनिफिट्स
Realme Pad X Green Color Variant Launch Date
रियलमी पैड एक्स टैब के नए ग्रीन कलर वेरिएंट को चीन में 26 मार्च के दिन लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही Realme China की वेबसाइट पर Realme Pad X को लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग में टैब के नए कलर और डिजाइन को देखा जा सकता है। साथ में स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी दी गई है।
New Realme Pad X Tablet Specifications
हाल ही में रियलमी के सीएमओ द्वारा कुछ स्पेसिफिकेशन्स को कन्फर्म किया गया है। नया टैब Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ होगा। डिस्प्ले QHD+ समेत 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इसमें 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी। टैब को दमदार बैटरी के साथ लाया जा सकता है।
Realme Pad X Design
बात करें अगर Realme Pad X टैब के डिजाइन की तो इसके बैक में सिंगल मॉड्यूल कैमरा देखा जा सकता है। साथ में एक वर्टिकली Chessboard पैटर्न भी देखा जा सकता है। इसके किनारे पतले बेजल्स के साथ हो सकते हैं। फ्रंट में सेल्फी कैमरे के लिए कटआउट दिया गया है जो स्क्रीन के राइट साइड है।
Realme Pad X Details Leak
नए ग्रीन वेरिएंट टैबलेट की कुछ जानकारी काफी पहले लीक हुई थी। लीक्स के अनुसार टैब के दो वेरिएंट होंगे जिसमें पहला 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और दूसरा 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में हो सकता है। इसके अलावा ये टैबलेट ग्रीन कलर के अलावा दो अन्य कलर्स ग्रे और सी सॉल्ट ब्लू ऑप्शन में भी हो सकता है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.