---- विज्ञापन ----
News24
Realme Narzo 50 Series Smartphone: जल्द ही रियलमी नार्जो 50 5जी (Realme Narzo 50) सीरीज भारत में दस्तक देने वाला है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन को शामिल किया जाएगा। पहला नार्जो 50 5जी (Narzo 50 5G) और दूसरा नार्जो 50 5जी प्रो (Realme Narzo 50 Pro 5G) होगा। लॉन्च करने से पहले ही कंपनी द्वारा फोन के प्रोसेसर को रिवील कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रियलमी नार्जो 50 Pro 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डिमेंशन 920 (MediaTek Dimensity 920) प्रोसेसर के साथ होगा। इसकी जानकारी खुद रियलमी के प्रोडक्ट मैनेज द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर के अकाउंट से ट्वीट कर दी गई है।
प्रोडक्ट मैनेजर Sreehari ने ट्वीट कर कन्फर्म किया कि Realme Narzo 50 Pro 5G में MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर शामिल होगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को AnTuTu बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर 496670+ स्कोर्स हासिल हुए हैं।
और पढ़िए - आ गई सस्ती Smartwatch और फुल चार्जिंग पर 2 दिनों तक चलने वाला Neckband, जानिए खासियत
और पढ़िए - Moto G82 5G Smartphone: दिल लूटने आ गया मोटोरोला का नया 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खासियत
कंपनी के ओर से ऐसा दावा किया जा रहा है कि वो अपने इस सेगमेंट सबसे फास्ट और बेस्ट 5जी प्रोसेसप के ये फोन को लाएगी। वहीं, अब देखना दिलचस्प होगा कि रियलमी नार्जो 50 5जी में किस प्रोसेसर को लेकर आया जाएगा।
Realme Narzo 50 Pro 5G leak specifications
रियलमी नार्जो 50 प्रो 5जी के लीक स्पेसिफिकेशन की मानें तो ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड रियलमी यूआई 3 पर चलेगा। इसमें डिस्प्ले के बारे में जानकारी सामने आई है। लीक के मुताबिक फोन में FHD+ 6.58 इंच का डिस्प्ले होगा, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट होगा। फोन को 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है जिसमें MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर होगा।
Realme Narzo 50 Pro 5G Camera & Battery
बात करें बैटरी की तो Realme Narzo 50 Pro 5G में 5,000 mAh की बैटरी होगी। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल में सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का थर्ड कैमरा होगा। जबकि, फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा। संभावना है कि रियलमी नार्जो 50 सीरीज को 15,000 से 20,000 रुपये तक के बीच में लॉन्च किया जा सकता है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.