नई दिल्ली: रियलमी कंपनी ने Realme GT Neo को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। अगर इसमें दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो GT Neo में ट्रिपल कैमरा सेटअप उपलब्ध करवाया गया है। इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में भी बहुत जल्द पेश किया जा सकता है। तो आईये जानते हैं कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से।
Realme GT Neo की कीमत
चीन में इस स्मार्टफोन के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 लगभग 20,000 रुपये है। जबकि 8GB + 128GB वेरिएंट को CNY 1,999 लगभग 22,300 रुपये रुपये में पेश किया गया है। वहीं, 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 लगभग 25,700 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन को चीन में 8 अप्रैल को सेल के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा।
Realme GT Neo के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन है। ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा। इसमें 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ ही एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट में उपलब्ध करवाया गया है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है,जो 50 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। इसे ब्लैक, सिल्वर और एक ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.