---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली, Realme GT Neo 2 Launch Date: रियलमी जीटी निओ 2 (Realme GT Neo 2) स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी दिनों लगातार लीक रिपोर्ट सामने आ रही है। अब ऐसे में Realme ने GT Neo 2 स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। कंपनी इस स्मार्टफोन को इसी महीने 22 सितंबर को पेश करेगी। यह कंपनी का अगला स्नैपड्रैगन 870-संचालित फोन होगा।
Weibo पर एक पोस्टर में, Realme ने पुष्टि की है कि GT Neo 2 लॉन्च इवेंट 22 सितंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे होगा। कुछ लीक रिपोर्ट के मुताबिक, जीटी नियो 2 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन 6.62-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ फुल-एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कुछ अन्य लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैंडसेट में 64MP का कैमरा और पंच-होल डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।
Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन में कुछ अफवाहों के अनुसार इसमें 12GB रैम देखने को मिल सकता है। इसके अलावा लीक रिपोर्ट में रियर कैमरा सेटअप में 64-मेगापिक्सल, 8-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल सेंसर शामिल होने की बात कही गई है। सेल्फी के लिए, Realme GT Neo 2 में कथित तौर पर 16-मेगापिक्सल का सेंसर होगा। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।
आपको बता दें कि फिलहाल Realme GT Neo 2 को चीन मार्केट में पेश किया जा रहा है। यह भारत में कब आएगा इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.