नई दिल्ली: हैंडसेट निर्माता Realme कंपनी आज यानी 24 मार्च को एक साथ अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी आज एक वर्चुअल इवेंट के जरिये Realme 8 सीरीज को पेश करने जा रही है। Realme 8 Series के तहत कंपनी Realme 8 और Realme 8 Pro को लॉन्च करने जा रही है। इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कई लीक्स रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं। कंपनी पहले ही अपने ग्राहकों को बता चुकी है कि इन दोनों स्मार्टफोन को जबरदस्त कैमरे के साथ पेश किया जायेगा।
ऐसे देख सकते हैं लॉन्च लाइव इवेंट
Realme 8 और Realme 8 Pro का लॉन्च इवेंट 24 मार्च को शाम 7.30 बजे से आयोजित किया जायेगा। Realme के ग्राहक लॉन्च लाइव स्ट्रीम को कंपनी की वेबसाइट यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। वहीं Flipkart पर जारी की गई जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को पहली सेल के लिए 25 मार्च को उपलब्ध करवाया जायेगा। सेल की शुरुआत 12 बजे से होगी।
Realme 8, Realme 8 Pro की संभावित कीमत
लीक हो रही रिपोर्ट के मुताबिक Realme 8 की शुरुआती कीमत 10,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक हो सकती है। वहीं, Realme 8 Pro को भारतीय मार्केट में 20,000 से लेकर 25,000 रुपये तक के आस - पास हो सकती है।
Realme 8 और Realme 8 Pro के Specification
अगर फीचर की बात करें, तो Realme 8 सीरीज के स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन को Helio G95 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है। लीक हो रही रिपोर्ट के मुताबिक Realme 8 Pro दो स्टोरेज ऑप्शन 6GB रैम 128GB और 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.