नई दिल्ली: हैंडसेट निर्माता कंपनी रियलमी Realme कंपनी एक साथ भारतीय बाजार में एक साथ दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। Realme 8 Series के तहत कंपनी Realme 8 और Realme 8 Pro को 24 मार्च को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन से जुड़े कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं पिछले दिनों ही कंपनी ने फोन को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया था। Realme के ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर जाकर इस सीरीज के लिए रजिस्ट्रेशन आराम से कर सकते हैं। Flipkart की वेबसाइट पर सेल डेट का भी खुलासा कर दिया गया है। तो आईये जानते हैं स्मार्टफोन पर मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में विस्तार से।
लॉन्चिंग डेट
Realme 8 और Realme 8 Pro स्मार्टफोन को भारत में 24 मार्च को शाम 7.30 बजे पेश किया जायेगा। वहीं Flipkart पर जारी की गई जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को पहली सेल के लिए 25 मार्च को उपलब्ध करवाया जायेगा। सेल की शुरुआत 12 बजे से होगी। लीक हो रही रिपोर्ट के मुताबिक Realme 8 की शुरुआती कीमत 15,000 रुपये के आस-पास होने की संभावना जताई जा रही है। जबकि Realme 8 Pro को भारतीय मार्केट में 25,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।
अगर आप Realme के ग्राहक हैं और आप इन दोनों स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग करना चाहते हैं तो Flipkart पर जाकर कर सकते हैं। ग्राहक स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग आज यानी 22 मार्च तक कर सकते हैं। स्मार्टफोन को खरीदने के 10 दिनों के भीतर Realme Buds Air Neo ब्लूटूथ हेडसेट को भारी छूट के साथ खरीदा जा सकेगा। लीक हो रही रिपोर्ट के मुताबिक Realme 8 Pro वेरिएंट में 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर शामिल किया जा सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.