नई दिल्ली: पोको कंपनी ने पिछले दिनों ही POCO M3 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं इसी कड़ी में POCO X3 Pro स्मार्टफोन को कंपनी पेश के लिए तैयार है। POCO X3 Pro फोन को इसी महीने की 30 तारीख को लॉन्च किया जायेगा। कंपनी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। हालांकि, ट्वीट में X3 Pro को लेकर स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं किया गया है। ट्ववीट में कंपनी की तरफ से #PROformance का इस्तेमाल किया गया है, ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि कंपनी POCO X3 Pro को ही लॉन्च करने की फिराक में है। हालांकि ट्वीट में स्मार्टफोन को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है।
POCO X3 Pro में शामिल किये जा सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स
पिछले दिनों लीक हुए रिपोर्ट्स के मुताबिक पोको के इस नए स्मार्टफोन में 120Hz डिस्प्ले के साथ ही Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा 128GB स्टोरेज वैरिएंट वाले स्मार्टफोन को EUR 250 (लगभग 21,700 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। लीक हो रही रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन को 6GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट्स में उतारा जा सकता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 5200mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियां उपलब्ध करवाई जा सकती हैं।
POCO X3 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर स्मार्टफोन के साइड में उपलब्ध करवाया जा सकता है। POCO X3 Pro में 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS जैसे फीचर मिल सकते हैं। इस फोन को ब्लू, ब्लैक और ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
Poco M3 Specification
पोको के इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके अलावा ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर आधारित है। पोको का यह नया स्मार्टफोन पोको M2 और M2 प्रो के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पेश किया गया है। इसमें 6,000mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। अगर कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.