---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली, Oppo Reno 7 5G Series Launch Tomorrow in India: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (OPPO) कल, यानी 4 फरवरी को भारतीय मार्केट में Reno7 सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स रेनो 7 (Reno 7) , रेनो 7 प्रो (Reno7 Pro), और रेनो 7 एसई (Reno7 SE) को भारत में लॉन्च कर सकती है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC और 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने की बात कही गई है। हालांकि, आपको बता दें कि ओप्पो रेनो 7 और ओप्पो रेनो 7 प्रो पहले से ही चीन में उपलब्ध हैं। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय मॉडल चीनी वेरिएंट के समान ही फीचर्स के साथ आएंगे। भारत में Reno7 सीरीज की ब्रिकी फ्लिपकार्ट के जरिये की जाएगी।
Oppo Reno 7 सीरीज की लॉन्च डिटेल्स
भारत में इस सीरीज को कल, यानी 4 फरवरी की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जायेगा। यह एक वर्चुअल इवेंट होगा और ग्राहक इसे यूट्यूब ,ट्विटर और फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम के जरिए देख सकते है। ओप्पो इवेंट में Reno 7 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस, कीमत और उपलब्धता की घोषणा करेगा।
और पढ़िए - Google का बड़ा ऐलान, पहले से एडवांस्ड हो जायेगा आपका Gmail, अब तेजी से कंपोज कर पाएंगे मेल
मीडियाटेक डाइमेंशन 1200-मैक्स प्रोसेसर
ओप्पो ने पुष्टि की है कि ओप्पो रेनो 7 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200-मैक्स फ्लैगशिप एआई प्रोसेसर शामिल किया जायेगा।
65W फास्ट चार्जिंग
फ्लिपकार्ट के एक वेबपेज के अनुसार, ओप्पो रेनो 7 प्रो 65W SuperVOOC चार्ज ऑफर करेगा। ऐसा बताया जा रहा है कि फोन 5 मिनट के चार्ज के साथ 4 घंटे का वीडियो प्लेबैक देता है। यह 31 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो सकता है।
सबसे पतला रेनो फोन
ओप्पो ने टीज किया है कि रेनो 7 सीरीज अब तक का सबसे पतला रेनो फोन पेश करेगी। हैंडसेट 7.45mm मोटा और वजन करीब 180 ग्राम होगा। उम्मीद की जा रही है कि हाई-एंड Oppo Reno 7 Pro इन फीचर्स के साथ आ सकता है।
5G कनेक्टिविटी
Oppo Reno 7 सीरीज 5G-कनेक्टिविटी के साथ आएगा। Oppo Reno 7 और Oppo Reno 7 Pro दोनों ही 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएंगे।
12GB RAM
फ्लिपकार्ट पेज के मुताबिक, ओप्पो रेनो 7 प्रो में 12GB रैम के साथ 7GB तक एक्सपेंडेबल रैम सपोर्ट होगा।
सोनी कैमरा सेंसर
Oppo Reno 7 Pro स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए Sony का 50MP IMX766 फ्लैगशिप कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
मिलेगा AMOLED डिस्प्ले
Oppo Reno 7 और Oppo Reno 7 Pro दोनों ही 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है।
4500mAh की बैटरी
ओप्पो रेनो 7 सीरीज में पावर बैकअप के लिए 4500mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.