---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली। ओप्पो F21 सीरीज (Oppo F21 series) पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस सीरीज को लेकर अब तक कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ गए हैं। जहां पिछले दिनों ऐसी खबरें सामने आई थी कि ओप्पो F21 सीरीज को मार्च 2022 की पहली तिमाही के अंत तक भारतीय मार्केट में पेश किया जायेगा। लेकिन ताजा रिपोर्ट की मानें तो Oppo F21 Pro+ और Oppo F21 अगले साल 17 मार्च से 21 मार्च के बीच भारत में लॉन्च करेंगे। रिपोर्ट की मानें तो Oppo F21 Pro+ स्मार्टफोन F21 सीरीज का पहला डिवाइस होगा।
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Oppo अपने F21 सीरीज के तीसरे डिवाइस Oppo F21 Pro पर भी काम कर रहा है। खबरों की मानें तो कंपनी F21 सीरीज को रेनो 7 सीरीज से भी ज्यादा स्टाइलिश डिजाइन के लिए लॉच करेगी। पिछली रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो F21 सीरीज को मार्केट में मिड-रेंज में उतारा जा सकता है। अफवाहों की मानें तो 20.000 से 30,000 रुपये के बीच कीमत हो सकती है। पिछली Oppo F19 सीरीज में ओप्पो F19, F19 प्रो और F19 प्रो + शामिल हैं। तीनों स्मार्टफोन Android 11-आधारित ColorOS 11 पर चलते हैं।
Oppo F19 के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.43-इंच फुल-एचडी + (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoC है। इसके साथ ही एड्रेनो 610 GPU और 6GB रैम है। Oppo F19 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर जिसमें f / 1.7 लेंस, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओप्पो F19 में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.