---- विज्ञापन ----
News24
OnePlus Ace Racing Edition Launch Date: लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन (OnePlus Upcoming Smartphone) को लॉन्च करने वाली है। OnePlus Ace Racing Edition के लॉन्चिंग से पहले ही कुछ जानकारियां सामने आ चुकी है। इनमें फीचर्स से लेकर कीमत तक शामिल है। फोन के डिजाइन की अगर बात करें तो OnePlus Ace Racing Edition को वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 Pro) के जैसे डिजाइन में लाया जा सकता है। फोन का कैमरा बिल्कुल वनप्लस 10 प्रो की तरह है जो कर्व्ड के साथ हो सकता है। आइए आपको OnePlus Ace Racing Edition के बारे में बताते हैं।
OnePlus Ace Racing Edition
वनप्लस ऐस रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन में बाएं ओर वॉल्यूम बटन और दाईं तरफ पावर बटन है। इसमें 6.59-इंच का फ्लैट IPS LCD, फुल एचडी+ रेसोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले होगा। इसके ऊपर में बाईं तरफ पंच होल होगा और फिंगरप्रिन्ट सेंसर पावर बटन पर होगा। फोन का वजन लगभग 205 ग्राम हो सकता है।
OnePlus Ace Racing Edition Features
वनप्लस ऐस रेसिंग एडिशन में 5000 mAh बैटरी होगी जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। फोन के दो कलर ग्रे और ब्लू मौजूद है। फोन में तीन कैमरे होंगे जिसमें प्राइमरी 64MP, सेकेंडरी 8MP के अल्ट्रा-वाइड और थर्ड कैमरा 2MP के मैक्रो सेंसर के साथ होगा। इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल में होगा।
OnePlus Ace Racing Edition Variant and Price
इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेट वेरिएंट में पेश किया जाएगा। पहला 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज में है। दूसरा 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज और तीसरा 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज हो सकता है।
बात करें कीमत की तो इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि OnePlus Ace Racing Edition फोन की कीमत 29,600 रुपये के करीब हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि वनप्लस ऐस रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन 17 मई 2022 के दिन लॉन्च किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.