नई दिल्ली: OnePlus 9R स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 23 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन OnePlus 9 सीरीज का सबसे सस्ता और धांसू फोन हो सकता है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को Oneplus 9 सीरीज के स्मार्टफोन OnePlus 9, OnePlus 9 Pro के साथ लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus के सह-संस्थापक और CEO पीट लाउ ने मीडिया साक्षात्कार में इस बात की पुष्टि की है।
OnePlus 9R 5G के फीचर्स
OnePlus के सीईओ Pete Lau ने मीडिया से बातचीत के दौरान OnePlus 9R 5G की लॉन्चिंग का खुलासा किया है।कंपनी की तरफ से ऐसा दावा किया जा रहा है कि OnePlus 9R 5G स्मार्टफोन OnePlus Nord स्मार्टफोन सीरीज से ज्यादा पावरफुल हो सकता है। लीक हो रही रिपोर्ट के मुताबिक Plus 9R में Qualcomm Snapdragon 888 SoC उपलब्ध करवाय जा सकता है। जबकि OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
इसके अलावा OnePlus 9 में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल किया जा सकता है। अगर फोटोग्राफी की बात करें तो OnePlus 9R में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देने की संभावना जताई जा रही है। लीक हो रही रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 9 Pro में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा फ्रंट में पंचहोल और फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। OnePlus 9 Pro में 6.78 इंच की QHD+ एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।
संभावित कीमत
इस स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध करवया जा सकता है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 9R 5G स्मार्टफोन में को 600 डॉलर (करीब 43,500 रुपये) में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा OnePlus 9 स्मार्टफोन को 800 डॉलर यानी करीब 58,000 रुपये में उतारा जा सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.