---- विज्ञापन ----
News24
इलेक्ट्रिक रिक्शा केवल प्रदूषण से ही हमें नहीं बचाती अपितु हम सब के लिए एक सस्ती सवारी भी हैं।रिक्शा शहर के अंदर और ग्रामीण परिवहन के लिए इस्तेमाल होता है।
इसी बीच Audi ने पुरानी बैटरी का इस्तेमाल करके भारतीय रिक्शा को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने के लिए Nunam के साथ साझेदारी की हैं। Numan के Co-founder Pradeep Chatterjee ने कहा कि ईवी बैटरी रिक्शा के लिए खासतौर पर जरूरी है और अब पेट्रोल और डीजल जैसे प्राकृतिक ईंधनों पर निर्भरता कम करने वालों वाहनों के निर्माण और इस्तेमाल पर अधिक जोर देने की जरुरत हैं।और इसके लिए कम से कम पावर की जरूरत होती है।साथ ही वातावरण में कार्बन एमिशन को कम करने की जरुरत हैं क्योंकि अब यह धीरे-धीरे हानिकारक साबित हो रहा हैं और हम सब को मिलकर दुनिया में प्रदूषण को कम करना हैं।
Numan का Charging Infrastructure
Nunam इलेक्ट्रिक रिक्शा और charging infrastructure तैयार करने के लिए technology देगा।और इस प्रोग्राम के लिए रिक्शा का ऑप्शन एंड ऑफ लाइफ ईवी बैटरी को optimize करना है। रिक्शा को इलेक्ट्रिक पावर से चलने वाहनों में बदलने के लिए Audi द्वारा इस्तेमाल की गई EV बैटरी का इस्तेमाल करेगी।यह बहुत भारी नहीं है यह ईवी बैटरी long duration के साथ साथ नार्मल Budget में भी होगी।
और पढ़िए - 2000 की छूट में खरीद सकेगे Redmi Note 10S , जानें क्या है offers
जर्मनी में 2022 ग्रीनटेक फेस्टिवल
दोनो की साझेदारी से यह concept हमारे पर्यावरण के लिए भी लाभकारी होगी Audi-Nunam ई-रिक्शा कॉन्सेप्ट को बर्लिन, जर्मनी में 2022 ग्रीनटेक फेस्टिवल में शोकेस किया जाएगा।जिससे लोगो में इसका craze भी बढ़ेगा यह कंपनी भारत में नए ई-रिक्शा डिस्ट्रीब्यूशन में महिलाओं को भी टारगेट करता है। साथ ही यह पहल बड़े स्तर पर पर्यावरण के अनुकूल है।Nunam की पहल अपने नॉन-प्रोफिट स्टार्टअप अपने चार्जिंग स्टेशन्स में पावर जनरेट करने के लिए सौर पैनल का इस्तेमाल करेगा।
भारत में जरूरी प्रभाव
यह नई ग्रीन पहल भारत में जरूरी प्रभाव डाल सकती है। देश में कार्बन एमिशन में ऑटोरिक्शा का बड़ा योगदान है। इसलिए ई-रिक्शा के जरिए इनके लिए एमिशन free options प्रदान करना काफी कारगर होगा। Audi के रुडिगर रेकनागेल ने कहा कि Numan ग्लोबल लेवल पर ईवी बैटरी के लिए क्लीनर विजन को आगे बढ़ाने के लिए अपनी जानकारी साझा कर रही है।
ई-रिक्शा कॉन्सेप्ट कब प्रोडक्शन में आएगी इस पर अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करे
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.