नई दिल्लीः कोरोना काल में टेक इंडस्ट्री को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसे पूरा करने को कंपनियां अपने स्मार्टफोन पर बड़े-बड़े ऑफर्स दे रही हैं। ग्राहकों को भी टेक कंपनियों के स्मार्टफोन को इन दिनों अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रियलमी 7 की अगली सेल भारत में 17 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते रियलमी 7 Pro के साथ लॉन्च किया गया था। इसकी खास बात ये है कि ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है, ये इस साल मार्च में लॉन्च हुए Realme 6 का ही अपग्रेड है।
इसकी पहली सेल बीते गुरुवार यानी 10 सितंबर को रखी गई थी। सेल के बाद कंपनी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी थी कि इसने काफी बेहतर प्रदर्शन किया और पहली सेल में 1.8 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो गई थी। अब इसकी अगली सेल 17 सितंबर को फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से दोपहर 12 बजे से होगी। भारत में रियलमी 7 के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे मिस्ट ब्लू और मिस्ट वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।
रियलमी 7 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी UI, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 16MP कैमरा मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है और इसमें 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.