---- विज्ञापन ----
News24
Netflix Subscriptions New Plan and Rules: आज के समय में तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) आ चुके हैं, जिनमें से कौन सबसे ज्यादा बेस्ट है ये तय करना आसान नहीं है। एंटरटेनिंग के नजरिए सब अपनी-अपनी जगह पर बेस्ट है, लेकिन कीमत के मामले में सभी अलग-अलग सब्सक्रिप्शन (Netflix Subscriptions) के साथ है। ऐसे में ज्यादातर यूजर एक आईडी-पासवर्ड (Netflix ID Password) को अपने साथी-संगी के साथ साझा कर लेते हैं, जिससे वो अन्य प्लेटफॉर्म पर भी आ जाते हैं। वहीं, अगर आप नेटफ्लिक्स (Netflix) का इस्तेमाल करते हैं और इसके आईडी-पासवर्ड को अपने दोस्तों के साथ भी साझा करते हैं तो अब आपके लिए ऐसा करना महंगा (Netflix Plan) पड़ सकता है।
दरअसल, प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का पासवर्ड शेयर करना यूजर्स के लिए महंगा कर दिया जाएगा। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स अपने व्यापार करने के तरीके को बदलने जा रहा है। कंपनी के ओर से नए प्लान को लाए जाने की तैयारी है। यूजर्स को साथ में विज्ञापन देखनाने के लिए भी प्लान को तैयार किया जा सकता है। इतना ही नहीं, कंपनी के तरफ से दूसरों को नेटफ्लिक्स का आईडी-पासवर्ड शेयर करना चार्जेबल रहेगा।
पासवर्ड शेयर करने पर भी वसूली
जी हां, दूसरों को नेटफ्लिक्स का पासवर्ड शेयर करने पर अब यूजर्स को एक्सट्रा पैसे देने पड़ सकते हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने कहा था कि ऐसे 10 करोड़ से ज्यादा घर हैं जो नेटफ्लिक्स का यूज करते हैं लेकिन उसकी पेमेंट नहीं कर रहे हैं। सरल भाषा में कहें तो बिना सबस्क्रिप्शन के इन घरों में नेटफ्लिक्स चलाया जा रहा है। ऐसे लोग अपने दोस्त, रिश्तेदार या साथ काम करने वाले आदि लोगों से पासवर्ड लेकर नेटफ्लिक्स का यूज करते हैं। ये ही कारण है कि नेटफ्लिक्स अब पासवर्ड शेयर करने पर भी चार्ज वसूलने का प्लान बना रहा है।
विज्ञापन के साथ मिलेंगे सस्ते प्लान
नेटफ्लिक्स के ओर से कुछ सस्ते प्लान को पेश करने की तैयारी है। इनमें यूजर्स को विज्ञापन देखना पड़ सकता है। इससे पहले अन्य प्लेटफॉर्म जैसे- डिज्नी प्लस हॉटस्टार, एचबीओ मैक्स समेत अन्य फेमस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को विज्ञापन के साथ प्लान को पेश कर चुकी है।
सब्सक्राइबर्स की संख्या हो रही है कम
पिछले तीन महीनों में नेटफ्लिक्स की बड़ी संख्या कम हुई है। कंपनी का कहना है कि जून में इसकी संख्या और अधिक कम होने की संभावना है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि यूजर्स नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करना ज्यादा पंसद नहीं कर रहे हैं। थोड़ी राहत के लिए कंपनी का नया प्लान मददगार साबित हो सकता है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.