---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली। हैंडसेट निर्माता कंपनी Lenovo अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की फिराक में जुटी हुई है। कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन लेनोवो लीजन Y90 (Lenovo Legion Y90) को लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले स्मार्टफोन के फीचर्स ऑनलाइन सामने आ गए हैं। ऐसा लगता है कि गेमिंग फोन बाजार में सबसे शक्तिशाली एंड्रॉइड फोन बनने के लिए तैयार है।
यह जानकारी Weibo पर टिपस्टर @Pandaisbald के जरिये सामने आई है। टिपस्टर के मुताबिक, लीजन Y90 स्मार्टफोन को 22GB रैम के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। इसी के साथ 22GB रैम के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन बन जाएगा। स्मार्टफोन में 18GB ट्रू फिजिकल रैम और 4GB वर्चुअल होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में कुल 640GB स्टोरेज शामिल किया जा सकता है। हालांकि दो अलग-अलग 512GB और 128GB स्टोरेज को मिलाकर संभव बनाया गया है।
टिपस्टर के मुताबिक, लीजन Y90 का डिस्प्ले 6.92-इंच का E4 सैमसंग AMOLED पैनल होगा, जिसमें 144Hz की क्रेज़ी रिफ्रेश रेट होगा। स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 का इस्तेमाल किया जायेगा। फोटोग्राफी के लिए, Lenovo Legion Y90 में OmniVision द्वारा एक 64MP OV64A 1/1.32 सेंसर और पीछे की तरफ एक और 16MP सेंसर होगा। सेल्फी के लिए 44MP GH1 सेंसर हो सकता है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5600mAh की बैटरी शामिल की जा सकती है, जो 68W फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करेगा।
अन्य विशेषताओं में हैप्टिक्स के लिए डबल एक्स-एक्सिस मोटर्स, डुअल कूलिंग फैन शामिल किये जा सकते हैं। फोन का कुल माप 176 x 78.8 x 10.5 मिमी और वजन 268 ग्राम होगा। खबरों की मानें तो स्मार्टफोन को अगले महीने 1 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ीखबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.