---- विज्ञापन ----
News24
खरीदें अब हर दिन 2 जीबी डेटा वाले बेस्ट प्लान: Airtel, Vodafone Idea और Jio
फोन कम्पनियों की नई-नई offers ग्राहकों को लुभाने के लिए आना कोई नयी बात नहीं हैं। पर इस बार यह जानने की जरुरत जरुर हैं कि सभी कम्पनियों के 2GB प्लॉन में कितना और क्या अलग हैं। Vodafone Idea लिमिटेड की बात करें तो यह डबल डेटा ऑफर चला रही है। इसके तहत कंपनी के 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये के प्लान पर डबल डेटा मिल रहा हैं। मोबाइल डेटा, हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है आप कंही भी हो पर आपके मोबाइल डेटा का प्लान एकदम मस्त होना चाहिए, जिससे की आप कभी बोर ना हो।
और पढ़िए - WhatsApp पर हैं ये शानदार प्राइवेसी फीचर्स, अपनाने के बाद नहीं हो सकेगा ऐप Hack!
Airtel, Vodafone Idea और Jio की offers
आइए आपको Vodafone Idea, Airtel, Jio और BSNL के बेस्ट मोबाइल डेटा प्लान बताते है, जिनमें आपको हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। यदि आपका यूसेज इससे भी ज्यादा है और आप अधिक Daily Dataवाले प्लान की तलाश में हैं तो अच्छी बात यह है आज यहां हम आपको Airtel, Vodafone Idea और Jio के बेस्ट 2 जीबी डेली डेटा वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। Airtel, Vodafone Idea और Jio तीनों टेलीकॉम कम्पनिया इस समय 1GB से लेकर 3GB तक डेली डेटा प्लान दे रहे हैं। यहां तक कि Vodafone ने स्पेशल डबल डेटा ऑफर भी पेश किया हुआ है, हालांकि हम आपको आज यहां केवल वे प्लान बता रहे हैं, जिनमें कंपनी 2 जीबी हाई स्पीड डेटा प्रति दिन दे रही है। आइए जानते हैं Airtel, Vodafone Idea और Reliance Jio के बेस्ट 2 जीबी डेली डेटा प्लान के बारे में।
Best Plan Offers : Airtel के 2GB daily data Prepaid रीचार्ज प्लान
एयरटेल का सबसे सस्ता 2 जीबी डेली डेटा प्लान 252.54 रुपये से शुरू होता है। इस प्लान में 2GB hi speed data रोज़ाना मिलता है। साथ में ही Plan में मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और national calling के साथ 100 डेली sms भी फ्री मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिन है। कंपनी एक 295.76 रुपये का प्लान भी देती है, जिसमें 252 रुपये प्लान के समान फायदे मिलते है और साथ ही amazon prime subscripions भी मिलता हैं।एयरटेल के 380.51 रुपये और 591.53 रुपये के daily data प्लान के सभी फायदे 252.54 रुपये प्लान के समान हैं। इन प्लान में भी 2 जीबी डेली डेटा, मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, मुफ्त 100 डेली एसएमएस मिलते हैं। हालांकि इनकी वैधता अलग है। एयरटेल के 380.51 रुपये और 591.53 रुपये के प्लान में क्रमश: 56 दिन और 84 दिन की वैधता मिलती है।
पूरे साल के लिए कंपनी एक 2116.95 रुपये का प्लान भी देती है, इसमें आपको पूरे 365 दिनों की वैधता मिलेगी।
Vodafone Idea daily 2GB data prepaid recharge plans
Vodafone Idea लिमिटेड स्पेशल डबल डेटा ऑफर के तहत कंपनी के 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये के प्लान पर डबल डेटा मिल रहा है। इन प्लान में पहले 2GB डेली hi speed डेटा मिलता था इन प्लान पर 4 जीबी डेटा रोज़ाना मिल रहा है। इनकी validity 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन की हैं। इन plans में unlimited लोकल और नेशनल कॉलिंग, 100 एसएमएस का daily लाभ मिलता है। इसके अलावा Vodafone यूज़र्स को 499 रुपये कीमत का Vodafone Play सब्सक्रिप्शन और 999 रुपये कीमत का ZEE5 subscriptions मिलता है।
Reliance Jio के 2 जीबी डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान
Jio के 249 रुपये, 444 रुपये, 599 रुपये और 2399 रुपये के चारों प्लान में 2 जीबी डेटा रोज़ाना मिलता है। इसके अलावा इनमें 100 freeडेली sms और jio to jio मुफ्त unlimited calling का फायदा मिलता है। हालांकि Jio पर कॉलिंग के चारों प्लान में क्रमश: 1,000, 2,000, 3,000 और 12,000 नॉन-जियो FUP मिनट मिलते हैं और इनकी वैधता क्रमश: 28, 56, 84 और 365 days की दी गई हैं।जियो के पास एक 2,599 रुपये का prepaid plan भी है, जिसके benefitsऔर वैधता 2,399 रुपये प्लान के समान है, लेकिन इस प्लान में यूज़र्स को 10 जीबी के आलावा कुल डेटा और Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करे
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.