नई दिल्ली : कोरोना महामारी की वजह से ब्रॉडबैंड (Broadband) कनेक्शन की डिमांड बढ़ती ही चली जा रही है, क्योंकि अभी भी कोरोना के चलते कुछ लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। हालांकि अब परिस्थिति पहले से कही ज्यादा सुधर चुकी है, लेकिन अभी भी कुछ कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दे रखी है। ऐसे समय में ज्यादातर लोगों ने ब्रॉडबैंड की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज हम आपको Reliance Jio के कुछ जबरदस्त ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड डेटा की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
Jio Fiber ₹1197 Broadband Plan
सबसे पहले अगर 1197 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो, इसमें जियो के ग्राहकों को 30 Mbps की स्पीड मिलती है। इसके साथ ही इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड डेटा भी ऑफर किये जा रहे हैं। ये प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि इस प्लान में OTT ऐप्स की सुविधा नहीं दी जा रही है।
Jio Fiber ₹2997 Broadband Plan
अगर 2997 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में 150 Mbps की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में जियो के ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा के साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। ये प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। गौर करने वाली ये बात है कि इसमें AMAZON PRIME VIDEO, DISNEY+ HOTSTAR VIP, SONYLIV, ZEE5, SUNNXT, VOOT SELECT, VOOT KIDS जैसी OTT ऐप्स की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
Jio Fiber ₹999 Broadband Plan
जियो के 999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो इसमें, ग्राहकों को 150 Mbps की स्पीड उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा के साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। ये प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में AMAZON PRIME VIDEO, DISNEY+ HOTSTAR VIP, SONYLIV, ZEE5,JIOCINEMA सहित 11 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिए जा रहे है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.