---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली। हम अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश करते हैं, ताकि गलती से भी खरोंच न आये। लेकिन जब लोगों के हाथों ने आईफोन होता होता है तो बहुत ज्यादा ध्यान से इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि आईफोन खरीदना हर किसी के लिए संभव नहीं है। आईफोन खरीदने के लिए ज्यादातर लोगों को हजारों पर सोच विचार करना पड़ता है। लेकिन कल्पना कीजिए कि क्या होता है जब आप अपने आईफोन पर गर्म लावा डाल रहे होते! वैसे तो यूट्यूब पर आये दिन अजीबों - गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस समय यूट्यूब पर एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी नए iPhone 12 पर गर्म लावा डालते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को YouTube पर WowExperiments के चैनल पर अपलोड किया गया है। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है आखिर इस वीडियो की सचाई।
वीडियो की शुरुआत में एक आदमी बॉक्स से iPhone 12 निकालता है और साथ ही लावा को गर्म भी कर रहा होता है। जब लावा उबलता है, तो वह उसे एक होल्डर के माध्यम से उठाता है और टेबल पर रखे iPhone 12 की स्क्रीन पर डाल देता है। गर्म लावा फोम बनाने के लिए स्क्रीन पर फैलता है, फिर धीरे-धीरे यह स्क्रीन पर बैठ जाता है। उसके बाद, iPhone की स्क्रीन पर एक काला धब्बा दिखाई देने लगता है।
लेकिन रुकें! यह पूरा सच नहीं है! जब हमने वीडियो को गौर से देखा तो पाया कि गर्म लावा डालने के लिए जिस स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया गया है, वह हकीकत में असली आईफोन 12 नहीं बल्कि उसका क्लोन है। ध्यान से देखें और आप देखेंगे कि वह जिस स्मार्टफोन को बॉक्स से बाहर लाता है वह प्रयोग के लिए उपयोग किए जाने वाले स्मार्टफोन से काफी अलग है। आप आसानी से "खराब फोन" को एंड्रॉइड पर चलने वाले सस्ते आईफोन नॉक-ऑफ के रूप में देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.