नई दिल्ली: iPhone 12 सीरीज लॉन्च का ऐलान हो चुका है। 13 अक्टूबर को iPhone 12 के कम से कम तीन मॉडल लॉन्च होने जा रहे हैं। दुनियाभर के टेक लवर्स को इस फोन का बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले iPhone 12 सीरीज की कीमतें, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स डीटेल्स लीक हुई हैं। चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर एक पोस्ट से ये खुलासा हुआ है कि इस बार iPhone 12 के चार मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। इस लॉन्च इवेंट में iPhone 12 के अलाव HomePod Mini स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च किया जा सकता है। इस बार iPhone 12 Mini भी लॉन्च किया जा सकता है।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 12 Mini में 5.4 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी। इस फोन को पांच कलर ब्लैक, व्हाइट, रेड, ग्रीन और ब्लू में लॉन्च किया जाएगा। मिनी वेरिएंट में भले ही स्क्रीन छोटी होगी, लेकिन प्रोसेसर iPhone 12 सीरीज के सभी फोन में एक ही दिया जाएगा। यह फोन 64GB, 128GB और 256GB वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं।
iPhone 12 Pro में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। इसमें चार रियर कैमरे होंगे, प्राइमरी कैमरा के अलावा, टेलीफोटो लेंस, अल्ट्रा वाइड और ऑप्टिकल जूम दिया जाएगा। ऑग्मेंटेड रियलिटी बेस्ड एप्स और सर्विस के लिए इस बार LiDAR सेंसर दिया जाएगा। iPhone 12 के 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे।
iPhone 12 स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 12 के स्पेसिफिकेशन्स भी iPhone 12 Mini जैसे ही होंगे, सिर्फ इसकी स्क्रीन बड़ी होगी है। इसमें 6.1 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी और इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। iPhone 12 का डिजाइन भी सभी iPhone 12 सीरीज जैसा ही होगा और इस बार डिजाइन में शायद ही आपको कुछ ग्राउंड ब्रेकिंग देखने को मिले। क्योंकि जितने भी रेंडर्स आए हैं उन्हें देख कर लगता है कि डिजाइन iPhon 11 Pro से मिलता जुलता ही होगा।
iPhone 12 Prom Max स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 12 Pro Max इस बार का सबसे महंगा iPhone होगा। इसमें 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी। ये 5G कनेक्टिविटी वाला होगा, हालांकि कैमरा सेटअप iPhone 12 Pro की तरह ही होगा। इसके साथ 15W फास्ट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके बॉक्स में इयरफोन्स और चार्जर नहीं दिए जाएंगे।
iPhone 12 सीरीज़ की कीमतों का भी लीक्स में खुलासा हुआ है। iPhone 12 Mini की कीमत 699 डॉलर (लगभग 51,077 रुपये) से शुरू होगी। जबकि iPhone 12 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (लगभग 58,384 रुपये) होगी। iPhone 12 Pro की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (लगभग 73,022 रुपये) होगी। iPhone 12 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर (लगभग 80,331 रुपये) हो सकती है। भारत में iPhone 12 सीरीज की कीमतें अमेरिका के मुकाबले ज्यादा रहने की संभावना है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.