नई दिल्लीः ऑटोमोबाइल कंपनी लोगों का दिल जीतने के लिए आए दिन गाड़ियों की लॉन्चिंग करती रहती है, जिन्हें ग्राहकों का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिलता है। कोरोना काल में ऑटो जगत को भारती आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसे पूरा करने को कंपनियां नए-नए ऑफर्स दे रही हैं।
कंपनियां किसी तरह से बिक्री को बढ़ाकर आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहती है। बड़ी टेक कंपनियों में शुमार ह्यूंदै ने कुछ वक्त पहले ही अपना पॉपुलर हैचबैक का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च किया था। इस कार को लॉन्च हुए अभी 40 दिन ही हुए हैं। 40 दिन में ही इस कार की 30,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं। यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है।
- जानिए गाड़ी की कीमत
इस कार की शुरुआती कीमत 6.80 लाख रुपये है। वहीं टॉप मॉडल 11.18 लाख रुपये (1.0L Asta Petrol DCT) है। वहीं डीजल मॉडल की कीमत 8.20 लाख रुपये से 10.60 लाख रुपये है।
- कार की ज्यादा मांग
ह्यूंदै i20 के Asta ट्रिम की 85% से ज्यादा सेल हुई। इसके अलावा 10 फीसदी डिमांड ड्यूल टोन वेरियंट की रही। कंपनी अब तक इस कार की 10,000 से ज्यादा यूनिट डिलिवर हो चुकी है।
- इंजन और पावर
नई i20 दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। पेट्रोल यूनिट्स 1.2L, 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0L, 3 सिलिंडर टर्बो इंजन के साथ आती है जो 83bhp पावर और 115Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। वहीं 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन 7 स्पीड DCT ऑटोमेटिक और iMT गियरबॉक्स के साथ आता है। डीजल मॉडल 1.5L, 4 सिलिंडर इंजन के साथ आता है जो 100bhp पावर जनरेट करता है।
इस कार में 10.25-इंच स्क्रीन के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐम्बिऐंट लाइटिंग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्मार्ट और Bose प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं। इनके अलावा कार में वेंटिलेटेड सीट्स, 6-एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा और ऑडियो कंट्रोल जैसी खूबियां भी दी गई हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.