---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली। टेक कंपनियां स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लेकर आ रही हैं। अभी पिछले दिनों ही Realme GT सीरीज के दो स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जिसके बाद Huawei P50 सीरीज के ग्लोबल लॉन्च की कथित तौर पर पुष्टि हो गई है। इसे 29 जुलाई 2021 को पेश किया जा सकता है। इसमें HiSilicon Kirin 9000 और Qualcomm Snapdragon 888 SoCs होने की उम्मीद है। हुआवेई P50 सीरीज में नियमित Huawei P50 के साथ-साथ Huawei P50 Pro और Huawei P50 Pro + होने का भी अनुमान है। टॉप-एंड मॉडल में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप और पेरिस्कोप लेंस होने की संभावना है।
एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Huawei P50 सीरीज वैश्विक स्तर पर लॉन्च होगी। हुआवेई ने यह पुष्टि करने के लिए Weibo का सहारा लिया कि उसकी P50 सीरीज 29 जुलाई को चीन में डेब्यू कर रही है। कंपनी ने एक टीज़र वीडियो भी जारी किया, जिसमें Leica समर्थित ऑप्टिक्स और 125mm पेरिस्कोप लेंस f/3.4 अपर्चर के साथ दिखाया गया है।
हुआवेई के बारे में यह भी अफवाह है नए स्मार्टफोन मॉडल में भी होल-पंच डिस्प्ले और 5G सपोर्ट होने की उम्मीद है। Huawei P50 सीरीज के चीनी वेरिएंट में Kirin 9000 होने की उम्मीद है, लेकिन ग्लोबल मॉडल स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ आ सकते हैं। पिछले साल, हुआवेई ने चीन में अपनी P40 सीरीज को लॉन्च किया था,जिसमें P40, P40 प्रो और P40 प्रो + शामिल थे। ये तीनों फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आए थे और इनमें Kirin 990 SoC था।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.