नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से डाटा लीक की कई खबरें सामने आई हैं। हैकर्स कई ट्रिक्स का इस्तेमाल कर लोगों के डाटा पर अपनी पैनी नजर बना लेते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि हम अपने डाटा को सुरक्षित कैसे रखें। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी ट्रिक्स जिससे आप अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं।
स्मार्टफोन अपडेट
आपका स्मार्टफोन आपको अपडेट का नोटिफिकेशन देता है। अक्सर कई बार हम उसे देख कर अनदेखा कर देते हैं, लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए इस अपडेशन से फोन में मौजूद सिक्योरिटी पैच भी अपग्रेड हो जाते हैं और आपका फोन सुरक्षित हो जाता है।
समय-समय पर बदलें पासवर्ड
सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपके अलग-अलग अकाउंटस का पासवर्ड भी अलग-अलग होना चाहिए। एक सा पासवर्ड होने पर आपके दूसरे अकाउंटस के भी हैक होने की संभावना बन जाती है। दूसरी ट्रिक ये अपनाएं कि समय-समय पर अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलते रहें। यह आपके डाटा को सुरक्षित रखने में मदद करेगा।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के एक्टिव करने से हैकर के पास भी आपका पासवर्ड होगा तब भी वो अपका अकाउंट एक्सेस नहीं कर पाएगा। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन करने के बाद किसी भी अकाउंट को दो बार ऑथेंटिकेशन की जरूरत होती है।
वाई-फाई
हैकर्स की नजर अधिकतर पब्लिक वाई-फाई पर होती है। जितना हो सके आप अपने ही मोबइल का इंटरनेट यूज करें। जरूरत पड़ने पर अपने किसी खास का Hotspot से नेट ले लें। इससे हैकिंग की संभावना कम होती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.