---- विज्ञापन ----
News24
Google Tips and Tricks: “गूगल” एक ऐसा प्लेटफोर्म बन चुका है जो हर सवालों के जवाब देने के लिए जाना जाता है। ये ही कारण है कि लोगों के बीच इसे “गूगल बाबा” के नाम से भी जाना जाता है। इसके आने से हम सभी एक तरह से निर्भर हो गए हैं या ये कहें कि चीजों को याद रखना ही छोड़ दिया है। कोई भी सवाल हो या किसी भी चीज के बारे में जानकारी हासिल करनी हो, हम गूगल पर जाकर सर्च करने लगते हैं। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि इससे समस्या भी खड़ी हो सकती है? अगर नहीं, तो आइए आपको उन कंटेंट के बारे में बताते हैं जिन्हें भूलकर भी सर्च नहीं करना चाहिए।
गर्भपात कैसे करें? How to have an Abortion)
गूगल पर ऐसे कई शब्द हैं जिन्हें सर्च करना समस्या में डाल सकता है। इन्हीं में से गर्भपात शब्द भी शामिल है। अगर आप गूगल सर्च पर गर्भपात कैसे करें या गर्भपात करने के तरीके को खोजते हैं तो इसका जवाब तो आपको शायद मिल जाएगा, लेकिन ये एक जुर्म माना जा सकता है। दरअसल, भारतीय सरकार द्वारा गर्भपात करना एक बड़ा जुर्म माना जाता है। हालांकि, अगर इसे किसी कारण करना हो तो बिना डॉक्टर के परामर्श के नहीं किया जा सकता है।
और पढ़िए – Motorola Edge 30: लॉनचिंग से पहले ही मोटोरोले के इस नए स्मार्टफोन की जानकारी लीक, आप जल्दी जान लीजिए
चाइल्ड पोर्न (Child Porn)
गूगल पर चाइल्ड पोर्न शब्द को भी सर्च करने से बचना चाहिए। चाइल्ड पोर्नोग्राफी के लिए भारतीय सरकार की ओर से काफी सख्ती है। ऐसे में चाइल्ड पोर्न को न केवल सर्च करना बल्कि देखना और शेयर करना भी एक बड़ा जुर्म माना जाता है। ऐसा करने पर जेल या भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
बम बनाने का तरीक (How to make a Bomb)
संदिग्ध चीजे जैसे बम बनाने का तरीका, बम कैसे बनाएं या बम का इस्तेमाल कैसे होता है आदि को गूगल पर सर्च नहीं करना चाहिए। अगर कोई ऐसा करता है तो तुरंत साइबर सेल की ओर से कार्रवाई की जाती है। इस तरह की गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियां काफी सख्त है और ऐसा करने पर आपको जेल तक हो सकती है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.