---- विज्ञापन ----
News24
Google new AR Glasses: कैसा हो अगर आपको जो भाषा समझ न आती हो और उसका अनुवाद आपके सामने आ जाए या फिर बोली जा रही भाषा का ट्रांसलेट किसी को सामने लिखा दिखने लगे? इसे जानकर आप थोड़े कन्फ्यूज हो रहे होंगे कि आखिर ये क्या चीज है? ऐसा कौन सा डिवाइस या गैजेट आ गया है, जो हमारी भाषा को लिखित तौर पर दिखा सकता है तो आपको बता दें कि गूगल इस तरह का खास गैजेट लेकर आया है।
दरअसल, गूगल ने अपने I/O प्रेजेंटेशन को खत्म करते हुए एक बेहतरीन गैजेट का टीजर पेश किया है। इसमें एआर चश्मा दिखाया गया है जो प्रमुख विशेषता के साथ है। इसे पहनकर यूजर को अपने आंखों के ठीक सामने अनुवादित भाषा नजर आएगी। इसका मतलब ये हुआ कि आपके द्वारा बोले जा रहे शब्द ट्रांसलेट होकर सामने वाले को नजर आ सकते हैं। साथ में आपको भी अनुवादित भाषा नजर आएगी।
हिन्दी भाषा को अंग्रेजी में कर सकता है ट्रांसलेट
अगर आपको हिन्दी भाषा बोलनी आती है और सामने वाले को अंग्रेजी समझ आती है तो AR Glasses की मदद से भाषा को ट्रांसलेट कर बातचीत आसान की जा सकती है। दरअसल, इस चश्मे को पहनकर सामने वाले को भाषा ट्रांसलेट होकर नजर आएगी और जिसे पहनना है उसे भी अपने आंखों के सामने ट्रांसलेट भाषा शो होगी।
और पढ़िए - लो जी अब चोरों की आ गई शामत, घर में बिना CCTV Camera लगाए हो सकेगी 24 घंटे निगरानी
गूगल ने गूगल एआर चश्मे का दिखाया टीचर
Google AR Glasses बाज़ार में कब तक उपलब्ध हो पाएगा, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। टीजर के जरिए केवल ये ही बताया गया है कि AR Glasses किस तरह से काम कर सकते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि गूगल के प्रोडक्ट मैनेजर ने चश्मा पहना हुआ है और वो सामने वाले व्यक्ति से कह रहे हैं कि “क्या आपको वो दिख रहा है, जो मैं बोल रहा हूं” ये बोलने के साथ ही सामने वाले को सबटाइटल की तरह रियल टाइम में ट्रांसलेट शब्द नजर आ रहे होते हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि गूगल के इस AR Glasses के आगे माइक्रोफोन/स्पीकर जो रियल टाइम ट्रांसलेट कर काम करते है। ऐसे में सामने वाले व्यक्ति को ग्लास में ट्रांसलेट हुए शब्द नजर आते हैं।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.