---- विज्ञापन ----
News24
Google Pixel 6A Launch Price: पिछले साल ही गूगल ने अपने पिक्सल 6 सीरीज (Pixel 6 Series) में दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इनमें पिक्सल 6 (Pixel 6) और पिक्सल 6 प्रो (Pixel 6 Pro) स्मार्टफोन शामिल थे। वहीं, अब गूगल ने पिक्सल 6 सीरीज में एक और नए स्मार्टफोन की एंट्री की है। पिक्सल 6ए (Google Pixel 6a) के नाम से नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
Google Pixel 6a Specifications
गूगल पिक्सल 6ए में 6.1 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 60 HZ रिफ्रेश रेट का फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन ओएलईडी पैनल दिया गया है। सुरक्षा के लिए इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट का सेंसर मौजूद है। फोन के स्क्रीन को 16 मिलियन रंग समेत 24 बिट गहराई और एचडीआर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। पिक्सल 6ए को एआई संचालित सुविधा के साथ इन-हाउस टेनसर चिपसेट संचालित में लाया गया है।
Google Pixel 6a Price
Google Pixel 6a में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज है। ये टाइटन एम2 सुरक्षा चिप के साथ भी आता है। बात करें इसकी कीमत की तो इसे भारत में 34,809 रुपये में लाया गया है। गूगल पिक्सल 6ए स्मार्टफोन को आप तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इनमें काला, सफेंद और मिंट ग्रीन रंग शामिल है। अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसे 21 जुलाई से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।
Google Pixel 6a Features
बात करें गूगल पिक्सल 6ए के फीचर्स की तो ये इन बिल्ट एंटी फिशिंग और एंटी मैलवेयर सुरक्षा के साथ है। कंपनी ने डिवाइस के लिए न्यूनतम 5 साल के सुरक्षा अपडेट का वादा किया है। इस स्मार्टफोन में एम्बिएंट लाइट, बैरोमीटर, जायरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, मैग्नेटोमीटर और एक्सेलेरोमीटर जैसे सेंसर हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6 (802.11ax), वाई-फाई 6ई (6GHz) और एमआईएमओ दिया गया है।
Google Pixel 6a Battery & Camera
गूगल पिक्सल 6ए में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 12.2 मेगापिक्सल का है, जो सोनी आईएमएक्स363 वाइड एंगल के साथ है। वहीं, अल्ट्रावाइड कैमरा 12 मेगापिक्सल में उपलब्ध है। जबकि, फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल के साथ दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4,400 mAh की बैटरी है, जिसे 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है। बैटरी सेवर का यूज कर इस फोन का इस्तेमाल 72 घंटे तक किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.