---- विज्ञापन ----
News24
सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म माना जाने वाला गूगल (Google) यूजर्स को एक ही जगह पर कई तरह से जानकारी दे सकता है। पहले किसी चीज के बारे में जानने के लिए लिखकर सर्च (Google Search) करना पड़ता था। जबकि इस फीचर के साथ कई अन्य फीचर्स (Google Search Features) को भी जोड़ दिया जा चुका है। गूगल पर वॉयस सर्चइंग (Google Voice Search) के अलावा लेंस सर्च (Google Lens Search) का ऑप्शन भी मौजूद है। वहीं, अब इसमें गूगल अपने नए फीचर्स को जोड़ने की तैयारी में है।
गूगल ने अपने I/O 2022 (Google I/O 2022) में सीन एक्सप्लोर (Scene Explorer) और मल्टी सर्चइंग फीचर (Multi-Search Tool) को जल्द लाने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि इस फीचर को कुछ ही महीनों में रोल आउट किया जाएगा। पेश किए गए इस फीचर्स से किसी भी चीज को सर्च करना आसान हो सकता है। मल्टी सर्च का ये फीचर एक तरह से गूगल लेंस का ही अपडेट होगा। इसके अलावा गूगल लेंस अपग्रेड के साथ ही सीन एक्सप्लोर फीचर से इंटिग्रेट किया गया है। ये दोनों ही फीचर्स यूजर्स के लिए कुछ भी सर्च करना आसान बना सकते हैं।
और पढ़िए - लो जी अब चोरों की आ गई शामत, घर में बिना CCTV Camera लगाए हो सकेगी 24 घंटे निगरानी
क्या है सीन एक्सप्लोर
गूगल का सीन एक्सप्लोर फोटो सर्च टोल में से एक होगा। इसकी मदद से किसी भी चीज की ओर अपने स्मार्टफोन के कैमरे को घूमाकर उसके बारे में जाना जा सकता है। इसे Google Lens के फोटो एक्सप्लेरिंग फीचर के तौर पर अपग्रेड किया गया है। आइए आपको इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी बताते हैं।
Multi-Search Tool
बात करें गूगल लेंस के एक और नए फीचर की तो इसे गूगल मल्टी सर्च फीचर के नाम से लाया गया है, जिसे साल के अंत तक रोल आउट किया जाएगा। इसका यूज करने के लिए आपको सर्च में फोटो के साथ “near me” टेक्स्ट भी जोड़ना होगा। इसके जरिए आपको नियर बाय चीजों की जानकारी मिल सकती है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.