नई दिल्लीः अगर आप स्मार्टफोन यूज करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत मायने रखती है, क्योंकि यहां से आपको गूगल मैप्स की कुछ कास जानकारी मिलने वाली हैं। आप कहीं जाते हैं और रास्ता ध्यान न रहे तो ऐसी स्थिति में गूगल मैप्स आपके लिए वरदान साबित होता है, जिसकी सहायता से नियत स्थान तक पहुंच पाते हैं। कई बार ऐसा होता है की हम किसी नई जगह पर होते हैं और वहां नेटवर्क की समस्या होने के कारण हम गूगल मैप्स को सही से एक्सेस नहीं कर पाते हैं, बता दें की ऐसे में ऑफलाइन मैप्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- कैसे ऑफलाइन गूगल मैप्स का इस्तेमाल करें
कई बार ऐसा होता है की कहीं ट्रिप पर गए हो और वहां जाना के बाद पता चलता है की उस लोकेशन में नेटवर्क की समस्या है, लेकिन ऐसी स्थिति में गूगल मैप्स आपकी मदद कर सकता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की गूगल मैप्स में ऑफलाइन मैप्स ऑप्शन दिया गया है, इस फीचर की मदद से बिना इंटरनेट या फिर कह लीजिए की सेल्युलर नेटवर्क के भी गूगल मैप्स को ऑफलाइन इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्या है ऑफलाइन मैप्स, आपके ज़हन में ये सवाल उठ रहा होगा तो बता दें की यदि आपको पता है की आप किस लोकेशन में जा रहे हैं तो आप उस लोकेशन का मैप पहले ही डाउनलोड और सेव कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है।
- जानें इसके टिप्स
- इसके बाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप कीजिए और फिर यहां आपको ऑफलाइन मैप्स ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Select Your Own Map पर टैप करने के बाद वो जगह चुने जहां आप विजिट करने वाले हैं।
- इसके बाद नीचे दिखाई दे रहे डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें। डाउनलोग होने के बाद आप इस लोकेशन को ऑफलाइन भी ऐक्सेस कर सकेंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.