नई दिल्ली: बीते दिनों सैमसंग कंपनी ने एक साथ भारतीय मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन्स Galaxy F02s और Galaxy F12 को पेश किया है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत 10 हजार रुपये से कम है। इसके अलावा Galaxy F02s को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू में पेश किया गया है। तो आइए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से।
Galaxy F02s और Galaxy F12 की कीमत
अगर सबसे पहले Galaxy F02s की बात करें तो भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 है। वहीं, Galaxy F12 की बात करें तो इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि 4GB + 128GB वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
आपको बता दें कि Galaxy F02s को सैमसंग के ग्राहक 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Samsung की वेबसाइट से खरीद सकेंगे। वहीं,Galaxy F12 को 12 अप्रैल से दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स के जरिए ग्राहक Galaxy F12 पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : भारत में धमाल मचा रहे हैं ये सस्ते और धांसू Smartphones, जानें कौन किस पर पड़ रहा भारी
Galaxy F02s के फीचर्स
Galaxy F02s स्मार्टफोन में 6.5 इंच HD+ Infinity-V डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 450 चिपसेट शामिल किया गया है। पावर बैकअप के लिए Galaxy F02s स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 15W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। फोटोग्राफी के लिए Galaxy F02s के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है। इसके अलावा 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है।
Galaxy F12 के फीचर्स
Galaxy F12 स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा फोन में एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर शामिल किया गया है। इसमें 4जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है। Galaxy F12 स्मार्टफोन को क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.