---- विज्ञापन ----
News24
DIZO Wireless Power i Neckband and DIZO Watch 2 Sports i: मश्हूर स्मार्टफोन निर्माता रियलमी के टेकलाइफ सब-ब्रांड डिजो के दो प्रोडक्ट्स ने भारत में दस्तक दे दी है। कंपनी द्वारा एक नेकबैंड और एक घड़ी को लॉन्च किया गया है। DIZO ने वायरलेस पावर आई नेकबैंड (DIZO Wireless Power I Neckband) और वॉच 2 स्पोर्ट्स आई (DIZO Watch 2 Sports i) को पेश किया है। ये दोनों ही डिवाइस मार्केट में आसानी से उपलब्ध होंगे।आइए इनके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
DIZO Watch 2 Sports i Specifications
DIZO की लेटेस्ट वियरेबल वॉच 2 स्पोर्ट्स आई में 1.69 इंच टचस्क्रीन है, जो 600 nits तक के ब्राइटनेस के साथ है। इस वॉच को चौकोर शेप के कॉम्पैक्ट डिजाइन में ला गया है जिसमें 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड है। इनमें रनिंग, स्विमिंग और भी तरह खेल शामिल है। स्मार्टवॉच में आपको सेडेंटरी रिमाइंडर, SpO2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, वॉटर रिमाइंडर और 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर देखने को मिलेंगे।
और पढ़िए - Cooler Cooling Tips And Tricks: कूलर ने ठंडी हवा देना कर दिया है बंद, तो आज ही अपनाएं ये कुछ तरीके
DIZO Watch 2 Sports i Battery & Price
इसमें 260 mAh की बैटरी है जो फुल चार्जिंग पर 10 दिन तक चल सकती है। भारत में DIZO Watch 2 Sports i को 2 जून 2022 से खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 2,599 रुपये है, जिसे तीन कलर ऑप्शन येलो ब्लैक, डीप ब्लू कलर और क्लासिक ब्लैक में खरीदा जा सकता है।
और पढ़िए - Moto G82 5G Smartphone: दिल लूटने आ गया मोटोरोला का नया 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खासियत
DIZO Wireless Power i Neckband
DIZO वायरलेस पावर आई नेकबैंड के ईयरबड काफी सॉफ्ट टीपीयू कंटेंट के साथ है, जिसका अधिक समय तक इस्तेमाल करना भी आरामदायक रहेगा। इसके ईयरबड्स में सिलिकॉन टिप और मैग्रेटिक टिप भी है जिससे सुनने का मजा आरामदायक रहेगा। डिवाइस में एक गेमिंग मोड और एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) मोड है।
इस नेकबैंड बैटरी से चलता है जिसमें 150 एमएएच की बैटरी है, जो फुल चार्ज के बाद 18 घंटे तक चलाती है। केवल 10 मिनट चार्ज कर यूजर अनस्टॉप 120 मिनट तक म्यूजिक सुन सकते हैं। ये 5.2 ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ है जिसमें एक स्मार्ट कंट्रोल बटन दिया गया है। इस वियरलेस नेकबैंड के तीन कलर उपलब्ध हैं जिनमें क्लासिक ब्लैक, पैशन पिंक और सिल्वर ग्रे कलर है। इसकी कीमत 1,499 रुपये है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.