---- विज्ञापन ----
News24
Dizo Wireless Dash Earphones: गैजेट दुनिया में कई तरह के ऑडियो डिवाइस उपलब्ध हैं जो किसी न किसी खासियत के चलते जाने जाते हैं। इन्हीं में अब एक और ऑडियो डिवाइस शामिल होने के लिए तैयार है जो कम कीमत के साथ अधिक फीचर्स में जल्द लॉन्च होने की तैयारी मे हैं। दरअसल, हम डिजो वायरलेस डैश नेकबैंड स्टाइल इयरफोन की बात कर रहे हैं जो जल्दी ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आइए आपको लॉन्च डेट बताने के साथ ही इस बैंड की कीमत और खासियत भी बताते हैं।
Dizo Wireless Dash Earphones Launch Date
डिजो वायरलेस डैश नेकबैंड स्टाइल इयरफोन 17 मई, 2022 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके बारे में खुद कंपनी द्वारा आधिकारिक जानकारी दी गई है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने भी अपने वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट टीज तैयार किया है जिसमें इस ऑडियो डिवाइस के बारे में जानकारी दी गई है।
फुल चार्जिंग पर चलेगा 30 घंटे
डिजो वायरलेस डैश में कई तरह के खास फीचर्स हैं जो यूएसबी टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसे लेकर कंपनी के ओर से दावा किया गया है कि फुल चार्ज होने पर ये डिवाइस 30 घंटे तक चल सकता है। इतना ही नहीं, इस एयरफोन्स को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि अगर इसे केवल 10 मिनट ही चार्ज किया जाए तो 10 घंटे तक यूज किया जा सकता है।
Dizo Wireless Dash Earphones Specifications
फ्लिपकार्ट के माइक्रोसाइट पर डिजो वायरलेस डैश नेकबैंड स्टाइल इयरफोन के खासियत की जानकारी दी गई है। इसके अनुसार ये ऑडियो डिवाइस तीन कलर ऑप्शन में आएगा। ये डिवाइस इयरफोन बास बूस्ट + एल्गोरिथम पर बेस्ड 11.2 mm ड्राइवर्स के साथ होगा।
और पढ़िए – Motorola Edge 30: लॉनचिंग से पहले ही मोटोरोले के इस नए स्मार्टफोन की जानकारी लीक, आप जल्दी जान लीजिए
Dizo Wireless Dash Earphones Price
अपकमिंग डिजो वायरलेस डैश नेकबैंड स्टाइल इयरफोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, इसकी संभावित कीमत 1,500 रुपये के आस-पास हो सकती है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.