नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण के चलते टेक कंपनियों को खासा नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां नए-नए कदम उठा रही हैं। कंपनियों का मकसद किसी तरह से आर्थिक पहिये को मजबूत करना है।
अब फेमस टेक कंपनी शाओमी जल्द ही Mi सीरीज का विस्तार करते हुए Mi 11 और Mi 11 Pro जैसे धांसू और प्रीमियम 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है, जिसे लेकर एमआई मोबाइल लवर्स में जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है।
Mi 11 सीरीज के इन स्मार्टफोन्स में 108 MP के प्राइमरी सेंसर वाले कैमरे के साथ ही कर्व्ड डिस्प्ले और शानदार स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलेंगे। Mi 10 सीरीज की सफलता के बाद शाओमी एक बार फिर ग्लोबल मार्केट में एमआई 11 सीरीज के मोबाइल्स से धमाका करने की तैयारी में है और साथ ही सैमसंग और वनप्लस के प्रीमियम मोबाइल्स के सामने चुनौती खड़ी करने वाली है।
वहीं, शाओमी आगामी 29 दिसंबर को चीन में Mi 11 और Mi 11 Pro लॉन्च करने वाली है। इन दोनों फोन्स में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। एमआई 11 और एमआई 11 प्रो में 6.76 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो कि Quad HD+ होगा और इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1440×3200 होगा। Mi 11 का डिस्प्ले रिफ्रेश करेट 120 हार्ट्ज और Mi 11 Pro का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 144 हार्ट्ज है।
आप इन दोनों फोन में बैटरी सेव मोड ऑन करेंगे तो इनका डिस्प्ले अपने आप फुल एचडी मोड में आ जाएगा, जो कि सही फीचर है।
- बेहतरीन कैमरा, जानिए कैसी चार्जिंग
Mi 11 और Mi 11 Pro की खूबियों की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 12GB RAM ऑप्शन के साथ ही 256 GB और 512 GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं कैमरे की बात करें तो इन स्मार्टफोन्स में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस देखने को मिल सकता है, जो कि अभी तक का बेस्ट होगा।
शाओमी इन दोनों नेक्स्ट जेनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लेटेस्ट 80W फास्ट चार्जिंग फीचर से साथ पेश कर सकती है। खास बात ये है कि 4,000 mAh की बैटरी को फुल चार्ज होने में 20 मिनट से भी कम लगेंगे।
- स्मार्टफोन्स भारत में कब होंगे लॉन्च
भारत में Mi 11 और Mi 11 Pro को फरवरी 2021 में लॉन्च किए जाने की संभावना जताई जा रही है। शाओमी के इन फ्लैगशिप मोबाइल्स को 50 हजार रुपये के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। शाओमी एमआई 11 सीरीज के इन मोबाइल्स में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी, चाहे वह प्रोसेसर को लेकर हो, डिस्प्ले को लेकर हो या चाहे कैमरा हो।
ऐसे में लोगों को इस स्मार्टफोन्स के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार है। बाकी 29 दिसंबर को जब चीन में इसकी कीमत से पर्दा उठेगा तब पता चल पाएगा कि ये मोबाइल्स प्राइस और स्पेसिफिकेशंस के हिसाब से कितने धांसू हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.