---- विज्ञापन ----
News24
boAt Wave Neo Smartwatch Launch Price: भारतीय बाजार में boAt की नई स्मार्टवॉच आ गई है। कंपनी का ये नया प्रोडक्ट किफायती होने के साथ बेहतरीन भी है। सिंगल चार्जिंग पर यूजर इसे 7 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, पानी में भी चली जाने पर boAt की नई स्मार्टवॉच खराब नहीं हो सकती है। कंपनी ने अपने नए प्रोडक्ट को Wave Neo के नाम से लॉन्च किया है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
boAt Wave Neo Smartwatch Specifications
boAt का लेटेस्ट वेयरेबल Wave Neo स्मार्टवॉच 10 स्पोर्ट्स मोड के साथ है। इसमें 1.69 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 2.5D कर्व्ड ग्लास स्क्रीन के साथ है। इसमें 454 x 454 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 550 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस है। Wave Neo स्मार्टवॉच का वजन काफी कम है। इसका वजन 35 ग्राम है। अपने हल्के वेट के कारण ये पहनने में काफी आरामदायक है। बात करें बैटरी की तो इसे एक तगड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यूजर इस सिंगल चार्जिंग पर 7 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
और पढ़िए - OPPO ने मिनटों में चार्ज होने वाला 5G स्मार्टफोन किया लॉन्च, कीमत 13 हजार से कम
boAt Wave Neo Smartwatch Features
बोट वेव नियो स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 रक्त ऑक्सीजन ट्रैकिंग, स्लीप ट्रेकर, स्ट्रेस ट्रैकर जैसे सामान्य स्वास्थ्य संबंधी सेंसर हैं। इसमें खेल के 10 मोड फीचर हैं। इसके अलावा अलार्म, SMS, कॉल अलर्ट, म्यूजिक, कैमरा कंट्रोल, मौसम अपडेट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। इस स्मार्टवॉच में पानी और प्रतिरोध के लिए IP68 है।
boAt Wave Neo Smartwatch Price in India
बात करें अगर बोट के boAt Wave Neo Smartwatch के उपलब्धता की तो इसे आप बोट के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा चुनिंदा रिटेल स्टोर, अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 1,7999 रुपये है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच के तीन कलर को लॉन्च किया है जो ब्लू, ब्लैक और बरगंडी कलर ऑप्शन में है। फ्लिपकार्ट पर boAt Wave Neo स्मार्टवॉच को लिस्टेड कर दिया गया है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.