---- विज्ञापन ----
News24
Travel Gadgets: क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप सफर (Travel) पर निकल चुके हैं, लेकिन साथ में कुछ जरुरी चीजों को ले जाना ही भूल गए? या फिर कुछ चीजों का ख्याल तब आया जब सफर (Travel Tips) पर उसकी जरुरत पड़ी। अगर हां, तो इस बार ऐसी भूल न करें, सफर को आरामदायक और मनोरंजन बनाने के लिए कुछ गैजेट्स (Gadgets) को अपने ट्रैवलिंग बैग (Travelling Gadgets) में याद से जरुर रख लें। आज हम आपको कुछ ऐसे ही गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी जरुरत आपको सफर में पड़ सकती है। आइए जानते हैं।
पावर बैंक (Power Bank)
सफर पर निकलने का मतलब कई सड़कें, कई रास्ते से होकर गुजरना होता है। कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। सोचिए अगर आपके फोन की बैटरी खत्म हो जाए और दूर-दूर तक बिजली का कोई अता पता न हो तो? या फिर गाड़ी खराब हो जाए तो? ऐसी समस्या में बंद फोन को चालू करने या कहें कि चार्ज करने के लिए पावर बैंक का होना जरूरी है। सफर के लिए अपने साथ 10 हजार mAh या 20 हजार mAh बैटरी का पावर बैंक रख सकते हैं।
और पढ़िए - आ गई सस्ती Smartwatch और फुल चार्जिंग पर 2 दिनों तक चलने वाला Neckband, जानिए खासियत
कार चार्जर (Car Charger)
सोचिए अगर आप गाड़ी से जा रहे हैं और फोन की बैटरी खत्म हो जाती है तो ऐसे में शायद आप अपने फोन चार्ज को ही याद करेंगे या फिर कार चार्जर के बारे में सोचेंगे जो आपके पास उस वक्त होगा ही नहीं। इसलिए ट्रैवलिंग के लिए हमेशा से सलाह दी जाती आई है कि अपने साथ फोन चार्जर को जरूर रखें।
सोलर पावर्ड लाइट/ टोर्च (Solar Powered Light / Torch)
यूं तो स्मार्टफोन में टोर्च का ऑप्शन होता है लेकिन उससे खासा रोशनी नहीं आती है। ऐसे में टर्च या पावर लाइट का होना काफी अच्छा साबित हो सकता है। इसे आप बाजार से आसानी से खरीद सकते हैं। सोलर से चलने वाली ये लाइट सूर्ज से ही चार्ज हो सकती है।
और पढ़िए - Xiaomi का धाकड़ 5G Smartphone जल्द लूटने आ रहा है दिल! पहले ही जान लें फीचर्स और कीमत
पॉकेट फैन (Pocket Fan)
गर्मी में ट्रैवलिंग करने के दौरान पॉकेट फैन काफी आरामदायक साबित हो सकता है। इसके जरिए आप पसीनों की समस्या से बच सकते हैं। इसके अलावा आसानी से कहीं भी पॉकेट फैन को साथ ले जा सकते हैं। ये आपको ऑनलाइन प्लटफॉर्म पर आसानी से मिल जाएगा।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.