Best Budget Smartphones: भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन (latest Smartphone) की डिमांड लगातार बढ़ती ही चली जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए टेक कंपनियां स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए उनके बजट के हिसाब से एक से बढ़कर एक धांसू फोन लेकर आ रही है। इन सभी स्मार्टफोन्स में दमदार बैटरी के साथ ही सेल्फी के लिए शानदार कैमरा भी दिया जा रहा है। अगर आप कम कीमत में बेहद ही धांसू और लेटेस्ट स्मार्टफोन (Smartphone low price) खरीदना चाहते हैं तो, आपके पास अच्छा मौका है। क्योंकि 10,000 रुपये से कम में भारतीय बाजार में बेहद ही शानदार स्मार्टफोन मौजूद हैं। तो चलिए बजट स्मार्टफोन पर एक नजर डालते हैं।
Moto E7 Power
Motorola ने बीते दिनों ही भारत में Moto E7 Power स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। E7 Power के 2GB + 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,499 रुपये है। जबकि 4GB + 64GB मॉडल को 8,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी की तरफ से रेड और ब्लू दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। अगर इसमें दिए गए फीचर्स की बात करें तो पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा 8MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध करवाया गया है।
Gionee Max Pro
Gionee Max Pro को भारत में 1 मार्च को लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल मॉडल की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन को 8 मार्च को फ्लिपकार्ट पर ब्रिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा। अगर Gionee यूजर्स इस स्मार्टफोन को खरीदने के दौरान ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो, 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं।
Redmi 9 Prime
6.53 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले वाले Redmi 9 Prime को ग्राहक 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत लॉन्चिंग के वक्त 9,999 रुपये थी। रेडमी के ग्राहक इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकते हैं। अगर इसमें दिए गए फीचर्स की बात करें तो प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास उपलब्ध करवाया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.