---- विज्ञापन ----
News24
आज के समय में घर के अंदर सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) होना कितना जरूरी है। इसके बारे में शायद आपको बताने की जरूरत नहीं है। अगर आपका बार-बार घर से बाहर निकलना होता है या फिर घर में बूढ़े या बच्चे हैं तो उनके लिए सीसीटीवी (CCTV) होना बेहद जरूरी है। इसलिए अगर आप भी अपने घर को सीसीटीवी कैमरा (Home Security Camera Apps) लगाने का सोच रहे हैं लेकिन इसके लिए होने वाले खर्चों को अफोर्ड नहीं कर सकते हैं तो बिना सीसीटीवी के भी आप घर की निगरानी कर सकते हैं।
जी हां, टेक्नोलॉजी इतने ज्यादा आगे बढ़ गई है कि अब आपको घर की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने की जरूरत नहीं है। हालांकि, इसके आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है जो वाई-फाई के साथ आता हो। आज हम आपको उन्हीं ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो सीसीटीवी की तरह काम करता है। आइए इनके बारे में जानते हैं।
और पढ़िए - आ गई सस्ती Smartwatch और फुल चार्जिंग पर 2 दिनों तक चलने वाला Neckband, जानिए खासियत
मैनीथिंग एप (Manything App)
घर में निगरानी रखने के लिए मैनीथिंग एप भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसकी मदद से आप अपने घर की निगरानी बिना सीसीटीवी कैमरे के भी कर सकते हैं। इसके लिए बस आपके पास एक फोन होना चाहिए जो वाइ-फाई से चल सकता हो। इसके लिए पुराने फोन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐप की मदद से घर को लाइव भी देखा जा सकता है। कुछ अजीब होने पर ये यूजर के पास अलर्ट मैसेज भी भेजता है।
ट्रैवल सेफ एप (Travel Safe App)
घर से बाहर कहीं भी जाने के लिए ट्रैवल सेफ ऐप को सबसे अच्छा माना जाता है। इसके मदद से घर को सेफ रखा जा सकता है। किसी तरह की आपतकालीन स्थिति में एप तुरंत मदद भी भेजने का काम करता है। इसमें फायर सर्विसेज, चिकित्सा और पुलिस आदि की जानकारियां शामिल होती है।
और पढ़िए - Cooler Cooling Tips And Tricks: कूलर ने ठंडी हवा देना कर दिया है बंद, तो आज ही अपनाएं ये कुछ तरीके
प्रोटोन वीपीएन (ProtonVPN)
ProtonVPN का काम आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करना होता है। ये किसी तरह की रिकॉडिंग नहीं करता है। एप का काम यूजर्स की सिक्योरीटी का पूरा ख्याल रखना है। इसके लिए भी स्मार्टफोन की जरूरत होती है।
सर्बेरस पर्सनल सेफ्टी एप (Cerberus Personal Safety App)
सर्बेरस पर्सनल सेफ्टी एप एक रियल टाइम लोकेशन ऐप होता है। इसके जरिए दोस्त या रिश्तेदारों तक आप अपना रियल टाइम लोकेश भी भेज सकते है। साथ में ये भी देख सकते हैं कि परिजन या दोस्त कहां है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.