नई दिल्लीः ऐपल आईफोन बड़ी टेक कंपनियों में गिनी जाती है, जो ग्राहकों को लुभाने और सेल बढ़ान के लिए आय दिन स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग करती रहती है। ऐपल आईफोन के स्मार्टफोन को ग्राहकों का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिलता है। अब कंपनी एक और आईफोन की लॉन्चिंग करने वाली है, जिसे लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी दिखाई दे रही है। ऐपल ने घोषणा कर दी है कि 13 अक्टूबर को आईफोन 12 समेत अन्य धांसू प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे।
ऐपल ने ‘Hi, Speed’ टैगलाइन के साथ इस लॉन्च इवेंट के इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं। ऐपल के आईफोन 12 सीरीज के फोन 5जी होंगे और ये पहली बार है जब आईफोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हो रहा है। बीते एक महीने के दौरान ऐपल का यह दूसरा लॉन्च इवेंट है, जहां ऐपल के धांसू प्रोडक्ट्स से दुनिया रूबरू होने वाली है। पिछले इवेंट में ऐपल वॉच सीरीज 6 और न्यू आईपैड एयर समेत लॉन्च किए गए थे।
दरअसल, लोगों में आईफोन 12 को लेकर काफी उत्सुकता है कि टेक कंपनी ऐपल अब अपने नए स्मार्टफोन सीरीज में क्या कुछ नया करने वाली है और आईफोन 12 का कैमरा किस तरह का होगा। साथ ही स्पेसिफिकेशंस के मामले में आईफोन 12 अब कौन सी ऊंचाई हासिल करने वाला है?
- स्मार्टफोन का लुक होगा अलग
ऐपल आईफोन 12 के डिजाइन की बात करें तो इस सीरीज के स्मार्टफोन boxier दिखेंगे, जिनका एज यानी किनारा फ्लैट है। लंबे समय बाद आईफोन को फ्लैट एज के साथ पेश किया जा रहा है। आईफोन 12 सीरीज के स्मार्टफोन लुक के मामले में आईपैड प्रो के तरह दिखेंगे। माना जा रहा है कि आईफोन 12 क्वॉड रियर कैमरों के साथ आएगा, जिनकी कैमरा क्वॉलिटी काफी बेहतर होगी। वहीं स्क्रीन रिजॉल्यूशन समेत अन्य स्पेसिफिकेशंस के मामले में भी आईफोन 12 सीरीज के स्मार्टफोन बेहद अलग होंगे।
- आईफोन 12 के 4 मॉडल होंगे लॉन्च!
खबरें आ रही हैं कि ऐपल लॉन्च इवेंट 2020 में आईफोन 12 के 4 नए मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं, जिनमें 5.4 इंच स्क्रीन साइज वाला iPhone 12, 6.1 इंज स्क्रीन साइज वाला iPhone 12 Max, 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाला iPhone 12 Pro और 6.7 इंच स्क्रीन साइज वाला iPhone 12 Pro हैं। ऐपल ने दावा किया है कि आईफोन 12 सीरीज के ये चारों स्मार्टफोन डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और कैमरा क्वॉलिटी के मामले में बेहद खास होंगे। साथ ही ये स्मार्टफोन नए A14 processor से लैस हैं। आईफोन 12 का नोच छोटा है, जिससे यूजर को पूरी स्क्रीन का मजा मिल सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.