---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली। हर साल एप्पल (Apple) अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, iPhones के नए मॉडल्स लॉन्च करता है। ऐसे में पिछले कुछ समय से iPhone SE 3 (2022) अपनी लॉन्चिंग की वजह से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone SE 3 का डिजाइन iPhone SE 2020 और iPhone XR फोन जैसे होगा। आइए जानते हैं कि iPhone SE 3 (2022) को कब तक लॉन्च किया जा सकता है..
Apple तीसरी पीढ़ी के iPhone SE को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। नई रिपोर्ट की मानें तो आगामी iPhone की कीमत $ 300 (लगभग 22,516 रुपये) हो सकती है। GizmoChina के मुताबिक, यह खबर इन्वेस्टर्स बिजनेस डेली से आई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लूप कैपिटल मार्केट्स के विश्लेषक जॉन डोनोवन ने कहा कि नया 5G iPhone SE 3 (2022) की कीमत $ 300 हो सकती है। कई खबरों का यह मानना है कि iPhone SE 3 (2022) को वार्षिक स्प्रिंग लॉन्च ईवेंट (Spring Launch Event) में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐप्पल का यह स्प्रिंग ईवेंट 8 मार्च, 2022 को शुरू होगा।
iPhone SE 3 (2022) के फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ये IPhone SE 3 के A15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जो कथित तौर पर iPhone 14 को पावर देगा। फोन 3GB रैम के साथ आ सकता है। स्टोरेज के मामले में, फोन 128 GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन 5जी कनेक्टिविटी को स्पोर्ट कर सकता है। बेहतर फोटोग्राफी सुविधाओं के साथ अभी भी पीछे की तरफ 12-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 7MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है। Apple ने आधिकारिक तौर पर iPhone SE के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इसलिए अभी कहना मुश्किल होगा कि फोन लॉन्च होगा या नहीं, इसलिए लीक रिपोर्ट्स पर पूरी तरह से यकीन नहीं किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.