iPhone 11 पर धमाकेदार Deal, 23 हजार से ज्यादा छूट पर खरीद सकते हैं फोन
Flipkart iPhone 11 Deal and Offers: क्या आप भी आईफोन 11 खरीदने का सोच रहे हैं तो आप एक बेहतरीन डील का फायदा उठा सकते हैं। इस डील में 23 हजार से ज्यादा की छूट में आईफोन 11 खरीदने का मौका मिल रहा है।

Flipkart iPhone 11 Deal and Offers: आईफोन को खरीदने की इच्छा रखने वाले यूजर्स के लिए एक बेहतरीन मौका है, जिसका फायदा उठाकर ग्राहक सस्ते में आईफोन खरीद सकते हैं। अगर आप आईफोन 11 को खरीदना चाह रहें तो बिना किसी देरी के आप डील का फायदा उठकर सस्ते में इसे खरीद सकते हैं। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर आईफोन 11 काफी डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है। इस पर 23 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए आपको डील और ऑफर के बारे में विस्तार से बताते हैं।
iPhone 11 Discount Offer
फ्लिपकार्ट पर आईफोन 11 को डिस्काउंट समेत कई ऑफर के तहत सस्ते में सेल किया जा रहा है। आईफोन 11 की लॉन्च कीमत 54,900 रुपये है, जो फ्लिपकार्ट पर 14 प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध है। ऐसे में आईफोन 11 की कीमत 54,900 रुपये की जगह सिर्फ 46,999 रुपये पड़ेगी। अन्य ऑफर को अप्लाई कर आप फोन को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं।
iPhone 11 Bank Offer
आईफोन 11 पर डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर में Axis Bank के कार्ड पर छूट दी जा रही है। आईफोन 11 को खरीदने के लिए अगर आप Axis Bank के कार्ड का यूज करेंगे तो आपको 3000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। ऐसे में फोन की कीमत 46,999 रुपये की जगह 43,999 रुपये पड़ेगी।
iPhone 11 Exchange Offer
आईफोन 11 पर डिस्काउंट और बैंक ऑफर के अलावा एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर 12,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। ऐसे में इसकी कीमत काफी कम हो सकती है। हालांकि, छूट का पूरा लाभ तब ही मिलेगा जब एक्सचेंज किया जा रहा है फोन लेटेस्ट मॉडल में होने के अलावा अच्छे कंडीशन में भी हो। इस तरह से आपको 12,500 रुपये का कुल डिस्काउंट मिल सकता है और फिर आईफोन 13 की कीमत आपको 31,499 रुपये पड़ सकती है। ऐसे में आपको कुल लाभ 23,401 रुपये का हो सकता है।