नई दिल्लीः टेक कंपनियां अपनी सेल बढ़ाने और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए-नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग करने में लगी है। कंपनियों को ऐसे में ग्राहकों का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिल रहा है। कंपनियों का मकसद है सेल बढ़ाकर नुकसान की भरपाई की जा सके। बड़ी टेक कंपनियों में शुमार शाओमी भी इन दिनों अपने स्मार्टफोन की लॉन्चिंग करने में लगी है। शाओमी भारत में आज रेडमी 9i लॉन्च कर रही है। कंपनी ने इसका टीज़र जारी किया है और इसे ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट सहित कंपनी की वेबसाइट से ख़रीदा जा सकेगा। ये ज़्यादा पावर की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत करीब 9000 रुपये बताई जा रही है।
टीज़र के मुताबिक़ रेडमी 9i में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर डेडिकेटेड पेज तैयार हो चुका है जहां इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। रेडमी 9i में MediaTek का प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस फ़ोन में 4GB रैम और 3.5mm हेडफ़ोन जैक दिया जाएगा. ये स्मार्टफ़ोन Android बेस्ड कंपनी के कस्टम यूज़र इंटरफ़ेस MIUI 12 पर चलेगा।
ये एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन होगा और इसके दो वेरिएंट्स लॉन्च किए जा सकते हैं। बेस वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी जा सकती है, जबकि टॉप वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी जाएगी। क़ीमत की बात करें तो इसकी क़ीमत 7 हजार रुपये से शुरू हो सकती है. इसे ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट्स के साथ भारत में पेश किया जा सकता है।
ग़ौरतलब है कि Redmi 9i स्मार्टफ़ोन Redmi 9 सीरीज के एक्सपैंशन है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने Redmi 9, Redmi 9A और Redmi 9 Prime पहले ही लॉन्च कर दिए हैं। रेडमी 9i में ट्रिपल कैमरा सेटअप और रियर फ़िंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है और p2i स्प्लैश प्रूफ़ भी होगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.