---- विज्ञापन ----
News24
Ambrane Wise Roam Smartwatch: भारतीय बाजार में कई धांसू स्मार्टवॉच मौजूद हैं, जो फोन कनेक्टिंग फीचर्स के साथ आती हैं। वहीं, एक और स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो चुकी है। एमब्रेन (Ambrane) कंपनी ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच पेश कर दी है। इसमें कई धांसू फीचर मौजूद हैं जो ब्लूटूथ कॉलिंग और तगड़ी बैटरी के साथ उपलब्ध है। आइए आपको एमब्रेन की लेटेस्ट स्मार्टवॉच के बारे में बताते हैं।
Ambrane Wise Roam Price and Availability
भारतीय बाजार में एम्ब्रेन की लेटेस्ट स्मार्टवॉच एम्ब्रेन वाइज रोम (Ambrane Wise Roam) के नाम से भारत में लॉन्च की गई है। इसके तीन कलर वेरिएंट मौजूद हैं जो ब्लैक, ग्रीन और ग्रे कलर में उपलब्ध है। एम्ब्रेन वाइज रोम स्मार्टवॉच की कीमत 1,799 रुपये है। इस डिवाइस को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसमें यूजर्स को 1 साल तक की वारंटी दी जाती है।
Ambrane Wise Roam Specifications
और पढ़िए - फ्लिपकार्ट दे रहा हैं Samsung 4G स्मार्टफोन को कम कीमत में खरीदने का मौका , जानिए क्या हैं ऑफर
बात करें एम्ब्रेन वाइज रोम के खासियत की तो इसमें 1.28-इंच सर्कुलर स्क्रीन है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से ढकी है। इसकी स्क्रीन को 450 निट्स ब्राइटनेस के साथ पेश किया गया है। इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस है। वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग समेत इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ है।
Ambrane Wise Roam Features
एम्ब्रेन वाइज रोम स्मार्टवॉच के फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें ब्लड ऑक्सीजन (SpO2), हार्ट रेट, नींद की निगरानी और मासिक धर्म चक्र जैसे फीचर्स शामिल हैं। इतना ही नहीं खेल के लिए 60 से ज्यादा मोड दिए गए हैं। इसमें वेदर फोरकास्ट और सांस लेने का आकलन मोड भी है। Ambrane Wise Roam स्मार्टवॉच Android और iOS दोनों को सपोर्ट करेगी। इस यूज करने के लिए आपको Google Fit और The Wise Roam Apple Health ऐप का यूज कर सकते हैं।
एम्ब्रेन वाइज रोम की तगड़ी बैटरी
एम्ब्रेन वाइज रोम स्मार्टवॉच को तगड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है। इसमें 260mAh की बैटरी है जो 10 दिनों तक चल सकती है। इस डिवाइस में एक रिमोट कैमरा शटर भी दिया गया है। इसके अलावा कुछ इन-बिल्ट गेम्स भी मौजूद हैं। इसका डिजाइन काफी आकर्षित और स्टाइलिश है। कम कीमत में अधिक फीचर्स के साथ वॉच को तैयार किया गया है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करे
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.