नई दिल्ली: OnePlus 9 सीरीज को आज यानी 23 मार्च को आधिकारिक तौर पर ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारत में भी लॉन्च किया जायेगा। कंपनी इस सीरीज के तहत एक साथ तीन स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है, जिसमें OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R शामिल है। वहीं, दूसरी तरफ Amazon पर जारी Fab Phones Fest के दौरान OnePlus 8 सीरीज के फोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल की शुरुआत 22 मार्च से शुरू हो चुकी है, जो 25 मार्च तक जारी रहेगी। सेल में ग्राहकों को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 10 फीसदी तक की छूट दी जा रही है।
OnePlus 8T पर भारी छूट
Amazon सेल के दौरान OnePlus 8T स्मार्टफोन पर 2,500 रुपये तक की छूट दी जा रही है। कंपनी ने स्मार्टफोन के लिए कूपन कोड जारी किया है,जिसे चेकआउट के दौरान अप्लाई करना होगा। आपको बता दें कि OnePlus 8T के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 40,499 रुपये है। जबकि 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 43,499 रुपये हो होगी।
OnePlus 8 Pro पर मिल रहा डिस्काउंट
OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन को 3,500 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ Amazon पर लिस्ट किया गया है। ऐसे में OnePlus के ग्राहक 8GB + 128GB वेरिएंट को 51,499 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, 12GB + 256GB वेरिएंट को कीमत 56,499 रुपये होगी। इसके अलावा Galaxy M31 को 16,999 रुपये के बजाय 16,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Galaxy M51 स्मार्टफोन को 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन को 1,000 रुपये डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.