जिन्दगी के हर समय में आपके साथ, 'सस्ती और टिकाऊ' Smartwatch! जानें कम कीमत में शानदार फीचर्स
Amazfit BIP 3 Smartwatch Launched: समय सभी के लिए जरुरी होता है। भागती-दौड़ती जिन्दगी में समय को ध्यान में रखना आज की पहली जरुरत हैं। जिसके लिए आपको पास एक watch होनी जरुरी हैं।

Amazfit BIP 3 Smartwatch Launched: समय सभी के लिए जरुरी होता है। भागती-दौड़ती जिन्दगी में समय को ध्यान में रखना आज की पहली जरुरत है, जिसके लिए आपके पास एक watch होनी जरुरी हैं। अगर आप भी स्मार्टवॉच यूज करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही Amazfit 3 BIP Smartwatch लॉन्च हुई है, जिसमें आपको कम कीमत में शानदार फीचर्स दिए जा रहे हैं। आइए इस वॉच की specifications और Features को जानते हैं।
Amazfit BIP 3 Specifications and Features
अमेजफिट बीआईपी 3 स्मार्टवॉच सिर्फ 33 ग्राम की हैं। साथ ही इसका रेक्टैंग्युलर डायल, 1.69-इंच के टीएफटी (TFT) कलर डिस्प्ले, 240 x 280 पिक्सल के रेसोल्यूशन और 2.5D टेम्पर्ड ग्लास सर्फेस के साथ दिया गया है। Amazfit BIP 3 में 280mAh की बैटरी एक बार चार्ज करने के बाद 14 दिनों तक इस्तेमाल की जा सकती हैं। इस स्मार्टवॉच में आपको स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर भी दिया जा रहा है। जिससे वॉच पर ही कॉल्स, मैसेज, ईमेल, मौसम के नोटिफिकेशन्स एक्सेस किए जा सकते हैं। आप ब्लड ऑक्सीजन भी नाप सकते हैं साथ ही अपने स्ट्रेस लेवल, मेन्स्ट्रुअल साइकिल, हार्ट रेट और स्लीप को भी मॉनिटर कर सकते हैं।योग, वॉकिंग और साइकिलिंग मोड्स को आप इसमें आप यूज कर सकते हैं।
Amazfit BIP 3 Smartwatch Price
Amazfit BIP 3 को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसे वैसे तो करीब 3,499 रुपये में लॉन्च किया गया है लेकिन फिलहाल 2,999 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत पर दी जा रही है। आप अमेजन इंडिया (Amazon India) और Amazfit की आधिकारिक वेबसाइट से Amazfit BIP 3 Smartwatch को खरीद सकते हैं। यह स्मार्टवॉच तीन कलर आप्शन में उपलब्ध हैं।