WhatsApp Update: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप बीते कुछ महीने से अपनी प्राइवेसी पॉलिसी (WhatsApp Privacy Policy) को लेकर अभी तक विवादों में है। आपको बता दें कि इस पॉलिसी की खबर सामने के बाद कुछ लोगों ने WhatsApp से दूरियां बनानी शुरू कर दी थी, क्योंकि ग्राहकों के मन में डाटा लीक हो जाने का डर बैठा हो गया था। लेकिन इन सबके बावजूद भी वॉट्सऐप मई के महीने में अपनी पॉलिसी को पेश करने जा रहा है। इस पॉलिसी को ऐक्सेप्ट करने की अंतिम तारीख 15 मई 2021 है। अगर ग्राहक अपने WhatsApp को जारी रखना चाहते हैं तो, उन्हें 15 मई तक किसी भी हाल में इस प्राइवेसी पॉलिसी को ऐक्सेप्ट कर लेना होगा।
WhatsApp की नई पॉलिसी
ऐसे में कोई भी यूजर WhatsApp की नई पॉलिसी को 15 मई तक ऐक्सेप्ट नहीं करता है तो, वो इसका इस्तेमाल नहीं कर पायेगा। यानी कोई भी ग्राहक इस पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करता है तो, वो अपने दोस्तों को मैसेज सेंड नहीं कर पायेगा। इसके अलावा एक बार अकाउंट डिलीट होने के बाद ग्राहक इसे रिवर्स नहीं कर पाएंगें। पिछले दिनों WhatsApp की नई पॉलिसी को लेकर ग्राहकों के बीच मैसेज फैल रहा था कि WhatsApp उनके प्राइवेट चैट को फेसबुक के साथ शेयर करने जा रहा है। जिसके बाद वॉट्सऐप ग्राहकों में खलबली मच गई थी। ग्राहक WhatsApp छोड़ दूसरे प्लेटफॉर्म की तरफ से रुख करने लगे थे। जिसके बाद WhatsApp को इस पॉलिसी को लेकर कई बार सफाई भी देनी पड़ी थी। वहीं एक बार फिर से WhatsApp कंपनी की तरफ से नई पॉलिसी को ऐक्सेप्ट करने के लिए यूजर्स को नॉटिफिकेशन भेजा जा रहा है।
गौरतलब है कि एलन मस्क ने ट्वीट कर लोगों को Whatsapp का नहीं बल्कि Signal ऐप का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। इस ट्वीट के बाद से ही लोगों ने Signal ऐप को डाउनलोड करना शुरू कर दिया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.