लुधियाना (5 मई): पंजाब के लुधियाना से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी लोगों को हिला कर रख दिया है। खबर के अनुसार, यहां पर पेट्रोल पंप पर अपने दोपहिया वाहन में पेट्रोल डलवाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना इतना भारी पड़ा की, वह आग में झुलस गया।
दरअसल, युवक तो बच गया लेकिन उसकी बुलेट मोटरसाइकिल आग की चपेट में आ गई। असल में प्रत्येक पेट्रोल पंप पर चेतावनी बोर्ड लगा होता है, जिसमें पेट्रोलियम कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए साफ लिखा होता है कि यहां पर मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें। हालांकि लोग इन निर्देशों का पालन ना कर जानबूझ कर अपने वाहनो में पेट्रोल भरवाते समय मोबाइल फोन का उपयोग कर अपनी व अन्य लोगों की कीमती जिंदगियां जोखिम में डाल रहे हैं। कैसे होता है यह हादसा: जिस समय वाहन चालक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवा रहा होता है, इस दौरान नोजल (पेट्रोल भरने वाली पाइप) में से तेजी से निकल रहा पेट्रोल हवा के कॉनटैक्ट में होने के कारण व हीट (गर्मी) के चलते गैस का रूप धारण कर जाता है, जबकि ऐसे में मोबाइल फोन की बज रही घंटिया या फिर फोन का इस्तेमाल करने के लिए बटन दबाने पर मोबाइल फोन की बैटरी से उठने वाली स्पार्किंग (चगारी) पेट्रोल में उठ रहे वेयर वाष्पीकरण को आग की लपेट में ले सकती है। इससे जानी व माली नुकसान होने की आशंकाएं कई गुना बढ़ जाती हैं।