नई दिल्ली ( 16 जनवरी ): दिल्ली के उद्योग नगर स्थित एक गत्ते की फैक्टरी में मंगलवार रात भीषण आग लग गयी। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल की 27 गाडियों को मौके पर भेजा गया। आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
फिलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। दमकल विभाग के मुताबिक आग रात साढ़े सात बजे लगी। मौके पर पहुंचने के बाद आग को मध्यम दर्जा का घोषित कर दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गये।