---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। पूर्व विस्फोटक क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल किच (Hazel Keech) इसी साल के जनवरी महीने में पैरेंट्स बने हैं। हेजल ने बेटे को जन्म दिया, जिसकी जानकारी कपल ने पोस्ट कर फैंस के साथ साझा की थी। वहीं, अब 4 महीने बाद युवराज सिंह ने अपने बेटे की पहली झलक दिखाई है। साथ ही खास नोट लिखकर लोगों का दिल जीतते नजर आए हैं।
राज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपनी वाइफ हेजल कीच (Hazel Keech) के साथ बेटे का एक वीडियो शेयर किया है। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने बेटे का ये खूबसूरत पोस्ट शेयर कर फैंस को इमोशनल कर दिया है। इस दौरान युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की वाइफ हेजल कीच (Hazel Keech) ने मां के रूप में अपने 9 महीने की जर्नी को फैंस के साथ शेयर किया है।
खूबसूरत वीडियो को शेयर करते हुए युवराज सिंह ने कैप्शन में लिखा,'इस मदर्स डे पर एक पिता के रूप में अपनी यात्रा साझा करने के लिए अभिभूत हूं। मेरा मानना है कि माता-पिता के रूप में हम जो सबसे अच्छी चीज कर सकते हैं, वह है पालन-पोषण में एक समान भागीदार बनना।' युवराज ने आगे लिखा,'डायपरिंग हो या फीडिंग, मैं हमेशा सीख रहा था लेकिन @hazelkeechofficial इस मामले में हमेशा बिल्कुल सही थीं।' हालांकि इस वीडियो में युवराज सिंह के बेटे का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा। सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
युवराज सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 30 नवंबर 2016 को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के 5 साल बाद दोनों जनवरी 2022 में एक प्यारे से बच्चे के माता-पिता बने। 30 नवंबर 2021 को हेजल और युवराज ने अपनी पांचवीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.