मुंबई। सोशल मीडिया पर खुद को बेहतर साबित करने के लिए कोई भी कुछ भी झूठ बोल सकता है। साथ ही इन झूठ की वजह से वो जबरदस्त सुर्खियां भी बटोर सकता है। ऐसा ही कुछ 25 साल की यंग पॉर्न स्टार कैंड्रा संडरलैंड ने भी किया है। लेकिन पॉर्न स्टार कैंड्रा संडरलैंड के एक्शन के लिए उन्हें तगड़ा रिएक्शन भुगतना पड़ गया है।
हाल ही में शराब के नशे में कैंड्रा संडरलैंड ने इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मेसोरी पर बड़ा आरोप लगाया है। जिसपर तुरंत एक्शन लेते हुए संडरलैंड की आईडी को इंस्टाग्राम से तत्काल ब्लॉक कर दिया गया है।
एक लीडिंग टेबलाईड की खबर के मुताबिक संडरलैंड ने कहा था कि इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मेसोरी के साथ संबंध बनाने के बाद उन्हें न्यूड पिक्चर्स पोस्ट करने की अनुमति मिल गई है। संडरलैंड के इस आरोप के बाद इंस्टाग्राम ने उनकी आईडी को ब्लॉक कर दिया है।
इस पूरे मामले पर इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी फेसबुक (Facebook) ने सफाई दी है। फेसबुक ने अपनी सफाई में कहा है कि,'कैंड्रा संडरलैंड का हमारी कंपनी में काम करने वाले किसी अधिकारी से कोई संबंध नहीं है। संडरलैंड का दावा बेबुनियाद और पूरी तरह से गलत है।'
वहीं आईडी ब्लॉक किए जाने के बाद कैंड्रा संडरलैंड ने भी अपना पक्ष रखा है। एक इंटरव्यू में संडरलैंड ने कहा है,'जिस समय मैंने इस तरह का दावा किया था। उस समय मैंने शराब पी रखी थी।' इसके साथ ही संडरलैंड ने आगे बताया कि,'मुझे इस बारे में ज्यादा नहीं पता कि आखिर इंस्टाग्राम ने मेरे अकाउंट को कंटेंट की वजह से या फिर सीईओ के बारे में दिए गए बयान की वजह से ब्लॉक किया है।' अपने झूठे दावे को कुबूलते हुए संडरसन ने ये भी बताया कि,'मुझे नहीं पता कि इंस्टाग्राम के सीईओ कौन हैं। ना ही मैं अपने अबतक के जीवन में उनसे कभी मिली हूं।'
दरअसल, कैंड्रा संडरलैंड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक टॉपलेस तस्वीर शेयर की थी। इसके बाद उन्होंने बैक-टू-बैक न्यूड तस्वीरों को शेयर कर इंस्टाग्राम के नियमों का उल्लंघन किया था। हालांकि इन सबके बावजूद भी इंस्टाग्राम की तरफ से किसी तरह का एक्शन नहीं लिया गया। वहीं एक लीडिंग टेबलाईड के मुताबिक इंस्टाग्राम की तरफ से इन तस्वीरों को कुछ हफ्तों के लिए सोशल मीडिया पर रहने देने की अनुमति भी दी गई थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.