लॉस एंजेलिस। कहा जाता है कि इस दुनिया में यदि कोई मुश्किल काम है, तो वह है किसी को हंसाना। ये बात सच भी है। फिल्मों की चकाचौंध की बात करें तो एक कमर्शियल फिल्म में वह सब मसाला होता है, दर्शकों को बांध सके। इसमें कॉमेडी बेहद अहम भूमिका होती है। जब से फिल्में बननी शुरू हुई हैं, तब से हास्य को सर्वोपरि रखा गया है। चाहे वह हॉलीवुड हो या बॉलीवुड या फिर रीजनल सिनेमा हो, हर जगह कॉमेडी बोलबाला रहा है। हर कलाकार की कॉमेडी करने की ख्वाहिश होती है, लेकिन हॉलीवुड दिग्गज अभिनेत्री कॉमेडी को बहुत हल्का मानती हैं।
जी हां, अभिनेत्री जोडी फोस्टर ने इस बात का खुलासा किया है कि क्यों वह आमतौर पर कॉमेडी करने से परहेज करती हैं। फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, दो बार ऑस्कर जीत चुकीं इस अभिनेत्री ने कहा, "लोग मुझसे पूछते हैं कि 'आप कॉमेडी क्यों नहीं करती हैं?' 'आपने कभी कोई एक रोमांटिक कॉमेडी भी नहीं किया है' और मैं उनसे कहती हूं, 'मैंने 'मेवरिक' की है।' लेकिन कई सारी वजहे हैं जिनके चलते मैं कॉमेडी से परहजे करती हूं।
जोड़ी ने आगे कहा, मुझे कॉमेडी पसंद है, लेकिन इससे मुझे महत्ता की भावना का कोई एहसास नहीं होता है। एक कलाकार के तौर पर अगर कॉमेडी करूं भी तो इसका खुमार कुछेक हफ्ते के लिए ही रहता है। फिर कुछ यर्थाथ करने की तलब होने लगती है।"
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.