New Year Photo: बॉलिवुड सिलेब्स ने नए साल का स्वागत कैसे किया, इसकी झलक सोशल मीडिया पर दिखाई। सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने पति आनंद अहुजा (Anad Ahuja) के साथ नया साल सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीर में वो अपने पति आनंद अहुजा को किस करते हुए नजर आ रही हैं।
इस फोटो को शेयर करने के साथ सोनम ने नए साल को लेकर मैसेज लिखा, ‘2021 मैं तुम्हें अपने प्यार के साथ सेलिब्रेट करना चाहती हूं। ये साल प्यार, परिवार, काम, ट्रैवल के नाम। मैं अपनी जिंदगी के आने वाले समय के लिए एक्साइटेड हूं। हम हार्ड काम करेंगे और खुलकर जिंदगी जिएंगे।’सोनम की इस पोस्ट पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं। सभी दोनों की केमिस्ट्री पर प्यार लुटा रहे हैं। कुछ फैन्स ने सोनम की इस पोस्ट पर ये भी कमेंट किया कि क्या परफेक्ट किस है।
बता दें कि सोनम और आंनद आहुजा फिलहाल लंदन में नया साल मना रहे हैं। बता दें कि दिल्ली और मुंबई में 2020 का लंबा वक्त गुजारने के बाद सोनम कपूर और आंनद आहुजा लंदन गए हैं।
इससे पहले वह मार्च में ही लंदन से भारत वापस आए थे। इसके बाद जुलाई में सोनम कपूर और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) एक बार फिर लंदन चले गए थे।
सोनम कपूर ने अपना बर्थडे भारत में ही सेलिब्रेट किया था लेकिन आनंद आहूजा का जन्मदिन लंदन में ही मनाया। दिवाली के मौके पर भी दोनों लंदन में ही थे।
बता दें कि सोनम कपूर अकसर सोशल मीडिया पर फैमिली को मिस करने की पोस्ट शेयर करती रहती हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.