मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) के 'रोमांस किंग' शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) और बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा रेखा (Rekha) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख और रेखा 'बादशाहो' फिल्म का गाना 'मेरे रश्के कमर' (Mere Rashke Kamar) गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। बता दें कि शाहरुख और रेखा का ये वीडियो लक्स गोल्डन अवॉर्ड्स के रात का है।
इस वीडियो में रेखा सिग्नेचर स्टाइल कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी नजर आ रही हैं और साथ ही डार्क मेकअप में बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। इसमें कोई नयी बात नहीं है कि रेखा आज भी वैसे ही खूबसूरत लगती हैं जैसे वो पहले लगा करती थीं।
बता दें कि अभिनेत्री रेखा अक्सर ही अपनी खूबसूरती, डांस, आवाज, अपने सेंस ऑफ ह्यूमर, अदा और नजाकत के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर रेखा की तस्वीरें और वीडियोज छायी रहती है।
इस वीडियो में रेखा स्टेज पर शाहरुख़ खान की खूब तारीफें कर रही हैं। रेखा उनकी तारीफ करते हुए कहती हैं कि, "जावेद अख्तर साहब ने एक बार मुझसे कहा था कि आपकी तारीफ मैं क्या करूं सिर्फ इतना बोलना है कि आप रेखा हैं।
यहीं मैं भी आपको भी सेम डायलॉग कहती हूं, क्योंकि जावेद जी तो डायलॉग लिखने में महारत हासिल की है। मैं यही कहूंगी, आप क्या हैं... आप शाहरुख खान है। माशाल्लाह शाहरुख खान हैं... जीते रहीए''।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.